सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन अर्थात 29 मार्च 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी.
आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं –
भारतीय डाक द्वारा अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 413 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 12 अप्रैल 2017 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय डाक में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास की हो.
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (OPTCL) ने जूनियर मेंटेनेंस ऑपरेटर ट्रेनी (JMOT) के 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 24 अप्रैल 2017 तक इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. OPTCL में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.
MNNIT(मोतीलाल नेहरु नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी), इलाहाबाद ने संविदा के आधार पर नॉन-टीचिंग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 13 अप्रैल 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट), देहरादून ने 72 प्रोजेक्ट स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 13 अप्रैल 2017 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. उक्त पदों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, महासमुंद, छत्तीसगढ़ ने स्टेनोग्राफर (हिंदी एवं अंग्रेज़ी) और सहायक ग्रेड – III के 16 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल, 2017 को शाम 5.00 बजे तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. स्टेनोग्राफर (हिंदी एवं अंग्रेज़ी) और सहायक ग्रेड – III के पदों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.
सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियां - 29 मार्च, 2017
भारतीय डाक में 413 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
OPTCL में जूनियर मेंटेनेंस एंड ऑपरेटर ट्रेनी के 150 पदों के लिए 24 अप्रैल तक करें आवेदन
92 नॉन- टीचिंग पदों के लिए MNNIT में वेकेंसी, 13 अप्रैल तक करें आवेदन
UCOST में प्रोजेक्ट स्टाफ सहित अन्य 72 पदों पर निकली वेकेंसी, सिर्फ इंटरव्यू से होगी भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation