यह 7 तरीका अपनाने से कोई भी ला सकता है गणित में पूरे नंबर

Jun 28, 2021, 13:29 IST

बहुत से छात्र गणित को सबसे मुश्किल विषय मानते हैं, लेकिन हर एक छात्र को गणित की मूल जानकारी होना भी बहुत ज़रूरी भी है l यहां हमने छात्रों को गणित का अध्ययन करने के लिए कुछ सुझाव दिए है जिनका अनुसरण करके कोई भी विद्यार्थी गणित का महारथी बन सकता है l

Tips to Master Mathematics
Tips to Master Mathematics

बहुत से छात्र गणित को सबसे मुश्किल विषय मानते हैं, लेकिन हर एक छात्र को गणित की मूल जानकारी होना भी बहुत ज़रूरी भी है l भारत में लगभग हर एक छात्र को 8वीं क्लास तक तो गणित एक विषय के तौर पर पढ़ना ही पढ़ता है l हालांकि गणित हमारी दुनिया का एक अभिन्न और रोमांचक हिस्सा भी है। गणित का इस्तेमाल हर एक महत्वपूर्ण क्षेत्र, जैसे इंजीनियरिंग, विज्ञान, व्यापार, और प्रौद्योगिकी आदि के भीतर होता है l इन सब कारणों की वजह से यह बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण विषय है l

यहां पर हमने छात्रों को गणित का अध्ययन करने के लिए कुछ सुझाव दिए है जिनका अनुसरण करके कोई भी विद्यार्थी गणित का महारथी बन सकता है l

1 # बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर मजबूत पकड़ रखें

Symbols in Maths

Image source: cdn.rockwallisd.com

गणित में मजबूत पकड़ बनाने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है की आपके बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर हों l जो छात्र गणित से जुड़ी मूल और बुनियादी बातें समझने में आलास करते हैं उन्हें गणित में हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं l

आइये अब हम समझते है की यहाँ किस तरह के बेसिक कॉन्सेप्ट्स की बात हो रही है l यहाँ बेसिक कॉन्सेप्ट्स वो हैं जो कच्छा 8वीं तक अपने पढ़े होते हैं जिनमे से कुछ नीचे दिए गए हैं

इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर

2 # सेल्फ स्टडी है सबसे ज़्यादा ज़रूरी

A girl doing self study

Image source: www.studiocambridge.co.uk

हो सकता है आपको स्कूल या कोचिंग में जो चैप्टर पढ़ाया गया हो वो अच्छी तरह समझ आ गया हो पर जब तक आप घर में आकर खुद से नहीं पढ़ेंगे तो आप कब उस चैप्टर को भूल जाएंगे आप खुद भी नहीं समझ पाएंगेl अगर आप जो चैप्टर स्कूल में पढ़ाया जाने वाला है उसे पहले से घर में पड़ के जाते हैं तो यह सोने पे सुहागा होगा, आपको वो चैप्टर स्कूल में अच्छी तरह समझ भी आएगा और आपका लेक्चर के दौरान इंटरेस्ट भी बना रहेगा l इसलिए अगर आप गणित जैसे विषय में मजबूत पकड़ चाहते हैं तो सेल्फ स्टडी आपके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं l

3 # बिना प्रैक्टिस किए गणित नहीं सीखा जा सकता

A boy writing in notebook

Image source: www.eaa.unsw.edu

अगर किसी के बेसिक कन्सेप्टस क्लियर हो गए है तो भी बिना प्रैक्टिस के गणित में महारत हासिल करना नामुमकिन है | ये ठीक उसी प्रकार है जैसे आप आपने आज दौड़ना सीखा और अगले पल आपसे की मैराथन में फर्स्ट आकर दिखाओ तो यह संभव नहीं l गणित में महारत हासिल करने के लिये आपको पेन और पेपर की मदद से रोज़ाना प्रैक्टिस करनी ही पड़ेगी और यही गणित में महारत हासिल करने की कुंजी है l

4 # पहाड़े (Table) याद रखना है ज़रूरी

multiplication table from 1 to 20

Image source: www.study-skills-for-all-ages.com

गणित में महारत हासिल करने के लिए पहाड़े याद रखना बहुत ज़रूरी है l अगर आपको तेज़ी से गुणा करना हो तो 1 से 20 तक पहाड़ा आपको मुँह ज़ुबानी रटे होने चाहिए l गुणा, भाग यहाँ तक की जोड़ घटने में भी पहाड़े बहुत मददगार होते हैं I जितने ज़्यादा पहाड़े आपको याद होंगे उतना तेज़ी से बेसिक गुणा भाग कर पायेंगे l

 

5 # गणना करने के तेज और आसान तरीको का इस्तेमाल करें

Shortcut for multiplication

Image source: i.ytimg.com

गणना करने का जो तरीका अपने बचपन में सीखा होता है वह एक बेसिक तरीका होता है या दूसरें शब्दों में गणना करने का आधार l लेकिन अगर आप तेज़ गणना करना चाहते है तो आपको तेज़ गणना करने के तरीक़े सीखने होंगे l ऐसे कुछ तरीक़े वैदिक मैथ्स में भी दिए गए है l उदहारण के तौर पर कुछ तरीके हमने भी आपको नीचे बताए हैं

• 11 से गुणा करने का आसान तरीका

किस दो डिजिट के नंबर को अगर आप 11 से गुणा करना चाह रहे है तो आप वो नंबर लिखे इसके बाद  दोनों डिजिट को जोड़े और दोनों के बीच में लिख दे

उदाहरण: 63 × 11 = 6…(6+3)...3 = 693

• 5 से भाग देने का आसान तरीका

किसी नंबर को 5 से डिवाइड करना है तो बस उस नंबर का 2 से गुणा करिये और आखिरी वाले 0 से पहले डेसीमल पॉइंट लगाएं

उदहारण: 525/5 = 105.0

Step 1: 525 × 2 = 1050

Step 2: 105.0

ये तो बस कुछ उदाहरण थे ऐसे बहुत से शार्ट-कट हैं जो जो आपको तेज़ी और आसानी से गणना करने में बहुत मदद करेंगे l

6 # रोजमार्रा की समस्याओं को गणित के माध्यम से हल करने की कोशिश करें

Everyday Examples of Math in the Real World

Image source: www.funmaths.com

रोजमार्रा की समस्याओं को जितना हो सके गणित का इस्तेमाल करके हल करें l उदहारण के लिए आपको दिवाली में पुताई करनी है और आपको यह पता करना है की कितने लीटर पेंट लगेगा इस आप आसानी से गणित का इस्तेमाल करके निकाल सकते है l आप चाहें तो विराट कोहली का एवरेज रन रेट निकल सकते है l अपने स्पीड और दूरी के हिसाब से आपको वहाँ पहुंचने में कितना वक़्त लगेगा यह भी निकाल सकते है l

7 # अपनी गणितीय शब्दकोश बनाएँ

A Mathematical Dictionary

Image source: www.teachingideas.co.uk

अगर आप 9वीं और 10वीं या उससे ऊपर किसी क्लास में हैं तो आपको अक्सर बहुत से फॉर्मूले याद रखने की ज़रूरत पड़ती रहती होगी l बहुत बार ऐसा होता है की कई फॉमूले कुछ दिन न पड़े तो हम भूल जाते और फिर से हमे पूरी किताब खंगालनी पड़ती है l ऐसे में गणितीय शब्दकोश (डिक्शनरी) बनाना बहुत फायदे मंद होता है l जो भी गणित से जुड़ी चीज आपको महत्वपूर्ण लगे आप उसे लिख कर रख ले और जब भी खाली टाइम मिले आप उसे देख कर दोहरा ले l आप चाहे तो अपने मोबाइल में भी ऐसी महत्वपूर्ण चीजे इमेज के फॉर्म में सेव कर सकते हैं l

हो सकता है शुरुआत में आपको यह तरीकें अपनानें में  दिक्कतों का सामना करना पड़े पर लगातार कोशिश से आपको यह तरीकें आसान लगने लगेंगे |  लगातार प्रैक्टिस करें और टॉपिक को दोहरातें रहें गणित जैसे विषय में कोई शॉर्टकट नहीं है |

आखिर क्यों ज़रूरी है करियर काउंसलिंग तथा करियर कोचिंग

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News