कुल 21400 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है. इनमें से ज्यादातर पद 10वीं, ITI/डिप्लोमा, स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए है जो कि वन रक्षक, अप्रेंटिस, ट्रेनी, टीचर आदि के पद हैं.
आपको याद होगा किसाल 2017 के शुरू में सरकारी नौकरियों के ढेरों अवसर आपके सामने आये थे, लेकिन उनमे से लगभग 21400+रिक्तियों की अंतिम तिथि अभी भी आपके आवेदन के इन्तजार में है...जी हाँ... 21400+ रिक्तियों का बेशुमार अवसर आपके सामने उपलब्ध है जिनके आवेदन की अंतिम तिथि इस जनवरी में समाप्त हो जाएँगी.
सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कई प्रमुख संगठनों ने विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों को घोषित किया है. इन संगठन द्वारा घोषित नौकरियों में टीचर, ट्रेनी, प्रोफेसर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित अन्य दूसरे प्रोफाइल के लिए भी आपके लिए अवसर उपलब्ध है.
इन 21400+ नौकरियों के आवेदन के लिए अंतिम दिन आज है और इसके लिए यह जरुरी है कि यदि अभी तक अपने आवेदन नहीं किया है तो अविलम्ब आप अपने आवेदन इन पदों के लिए भेज दें. आईबीपीएस, उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड, ईएसआईसी, गोवा शिपयार्ड और विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा घोषित ये रिक्तियों काफी मूल्यवान है और आप इनके लिए आवेदन कर खुद को इस दौड़ में शामिल कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को चाहिए कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले इनसे संबंधित विवरण और उनके पात्रता मानदंड और अन्य योग्यताओं को अच्छी तरह से अध्ययन कर लें.
अगर आप इन रिक्तियों पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि इन सबों में सबसे महत्वपूर्ण वेकेंसी है 10000 सहायक शिक्षकों की वेकेंसी जोकि उत्तर प्रदेश में निकली है. इसके लिए उम्मीदवारों को डी एड(स्पेशल एजुकेशन) की डिग्री आवश्यक है. आईडीबीआई में 111 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए निकली वेकेंसी भी अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
अगर पेंटिंग का आपके अन्दर जुनून है तो फिर गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में घोषित 105 पेंटर की पदों के लिए आवेदन करना आपके लिए बहुत आवश्यक है. इन पदों के लिए स्नातक बहुत जरूरी है. पंचायत नौकरियों के लिए उम्मीदवार राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद को देख सकते हैं जहाँ 109 क्लस्टर लेवल के कोऑर्डिनेटर/ मैनेजर और विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है.
ईएसआईसी ने विभिन्न स्थानों के लिए फैकल्टी और अन्य सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है जिनके लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन और एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयुध निर्माणी बोर्ड, नागपुर में ट्रेड अप्रेंटिस के 6948 पदों के लिए करें आवेदन
वन रक्षक और अन्य 710 पद के लिए असम वन भर्ती
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन यूपी में 345 पदों के लिए स्नातक 31 जनवरी तक करें आवेदन
IDBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 110 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
भेल में निकली 738 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी, आईटीआई कर सकते हैं आवेदन
भारतीय सेना ने प्रादेशिक सेना में ऑफिसर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
बीएआरसी भर्ती में स्टाइपेंड्री ट्रेनी समेत 99 पदों की वेकेंसी
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने वेल्डर कम फिटर समेत 18 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
आईओसीएल में निकली नॉन-एग्जीक्यूटिव पर्सनल के 32 पदों के लिए वेकेंसी
एनएचपीसी लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के 39 पदों के लिए करें आवेदन
आईआरसीसी में सीनियर परियोजना तकनीकी सहायक और अन्य 34 पदों के लिए करें आवेदन
CDSCO, कोलकाता में बेंच केमिस्ट एवं अन्य पदों के लिए cdsco.nic.in पर करें आवेदन
आईबीपीएस ने लॉ ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
एसकेआईएमएस में निकली जूनियर डाईटिशियन सहित अन्य 34 पदों के लिए वेकेंसी
कर्नाटक एसआरटीसी में निकली असिस्टेंट ट्रैफिक ऑफिसर सहित अन्य 59 पदों के लिए वेकेंसी
ईएसआईसी में फेकल्टी के 26 पदों के लिए करें आवेदन
ईएसआईसी कोल्लम केरल में सीनियर रेजिडेंट व अन्य 34 पदों के लिए esic.nic.in पर करें आवेदन
RGAVP ने क्लस्टर लेवल-एरिया कोऑर्डिनेटर/प्रबंधक समेत 109 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation