सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों के लिए यह अलर्ट होने का समय है जहाँ 16000+ सरकारी नौकरियों के आवेदन की अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त हो रही है. जी हाँ, इस सप्ताह लगभग ढेरों सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि समाप्त होने वाली है और यदि अभी तक आपने इन रिक्तियों के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप अविलम्ब इनके लिए आवेदन करे नहीं तो आपको इन अवसरों से हाथ धोना पड़ सकता है.
विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकारों के अंतर्गत आने वाले फेमस संगठनों द्वारा घोषित ये रिक्तियां आपके लिए काफी अहम् है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इतना अच्छा अवसर बहुत कर मिलती है जिन रिक्तियों के लिए आप कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे. तो फिर देर किस बात की, विभिन्न संगठनों द्वारा जारी किये गए इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करें इसके पहले की इस सप्ताह में इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
इस सप्ताह समाप्त हो रही वेकेंसी में कई महत्वपूर्ण संगठनों द्वारा घोषित रिक्तियां शामिल हैं जैसे एम्स, सिंचाई और जल संसाधन विभाग हरियाणा, विभिन्न राज्यों के एसएससी तथा पीएससी, रेलवे, भारतीय नौसेना और भी बहुत सारे संगठन.
इस सप्ताह समाप्त हो रहे अंतिम तिथि वाले वेकेंसी पर अगर आप नजर डालेंगे तो इनमे कई प्रमुख पद शामिल हैं जैसे फैकल्टी सीनियर रेजिडेंट, इंजीनियर, टीचर, कांस्टेबल, ग्रुप सी और डी पदों, साइंटिस्ट, तथा अन्य पद.
कुल मिलकर 16000+ रिक्तियों के लिए अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त होने वाली है और आप इनके लिए आवेदन अभी कर सकते हैं यदि अभी तक अपने आवेदन नहीं किया है तो.
इस के अलावा अन्य भी कई पद है जिनके लिए रिक्तियां घोषित की गई और आवेदन के लिए आपके पास अभी भी मौका है इसके पहले की इन नौकरियों के लिए आवेदन इस सप्ताह हो जाए.
कैसे करें अप्लाई:
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है- या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन. ऑनलाइन आवेदन लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां का उपयोग कर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवार अपने आवेदन को पोस्ट (पंजीकृत / स्पीड) के माध्यम से या कूरियर के माध्यम से संबंधित विभागों को भेज सकते हैं.
इस सप्ताह समाप्त होने वाले नौकरियों के लिए निम्न तालिका को देखें.
12 जुलाई 2017
ईस्टर्न नेवल कमांड में MTS (मिनिस्टिरियल) पदों की 205 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
MNNIT इलाहाबाद भर्ती 2017, गेस्ट फैकल्टी के 101 पदों के लिए निकली वेकेंसी
14 जुलाई 2017
बिहार विकास मिशन भर्ती 2017: एकाउंट्स, इंजीनियरिंग एवं अन्य पदों की 100 वेकेंसी
15 जुलाई 2017
RMLIMS, लखनऊ भर्ती 2017, वैज्ञानिक, तकनीशियन और अन्य 271 पदों के लिए 15 जुलाई तक करें अप्लाई
RMLIMS, लखनऊ में सिस्टर ग्रेड – II सहित अन्य 191 पदों के लिए निकली वेकेंसी
125+ वाचमैन की नौकरी, 8वीं पास 15 जुलाई तक करें आवेदन
रेलवे में 678 फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पेंटर, वेल्डर जॉब्स; 10वीं/12वीं के साथ ITI पास
सरकारी टीचर जॉब्स: सर्व शिक्षा अभियान में 7299 असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती, 15 जुलाई तक करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश वन विभाग को है 174 फॉरेस्ट गार्ड की जरूरत, मैट्रिक पास के लिए है मौका
---
नौकरियां जिनकी अंतिम तिथि इस हफ्ते समाप्त हो गयी
10 जुलाई 2017
मणिपुर विश्वविद्यालय भर्ती 2017, फैकल्टी के 115 पदों के लिए निकली वेकेंसी
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा भर्ती 2017, जूनियर इंजीनियर के 400 पदों के लिए निकली वेकेंसी
आज आवेदन की अंतिम तिथि: RMLH, नई दिल्ली भर्ती 2017, सीनियर रेजिडेंट के 111 पदों के लिए
आज आवेदन की अंतिम तिथि: IGMCRI में नर्स की 100 वेकेंसी के लिए
11 जुलाई 2017
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने निकाली 5532 कॉन्स्टेबल की भर्ती:11 जुलाई तक 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा में PGT टीचर की 229 वेकेंसी, 11 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
बीपीएस गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज सोनीपत में ग्रुप सी और डी के 265 पदों के लिए करें आवेदन
तेलंगाना PSC ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, फैकल्टी, लाइब्रेरियन समेत 486 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation