उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (UKHSDP) ने कंसल्टेंट पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 09 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि - 09 जुलाई 2018
पद रिक्ति विवरण;
कुल डाक - 7
• कंसल्टेंट (सोशल सेफ गार्ड एंड सिटीजन इंगेजमेंट) - 1 पद
• कंसल्टेंट-प्रोक्युर्मन्ट - 1 पद
• कंसल्टेंट (ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट एंड प्लानिंग) - 1 पद
• कंसल्टेंट-हेल्थ इंश्युरेन्स - 1 पद
• कंसल्टेंट-कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट - 1 पद
• कंसल्टेंट- बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इन्फेक्शन कण्ट्रोल और एनवायरनमेंट सेफ गार्ड - 1 पद
• कंसल्टेंट (आईटी / एमआईएस) - 1 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
• कंसल्टेंट (सोशल सेफ गार्ड एंड सिटीजन इंगेजमेंट) - सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयजन सोशल डेवलपमेंट / सोशियोलॉजी / एंथ्रोपोलॉजी / सोशल साइंस / सोशल वर्क / पब्लिक हेल्थ/ एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन / मैनेजमेंट स्टडीज / मास कम्युनिकेशन में फुल टाइम पीजी डिग्री. सिटीजन इंगेजमेंट एक्टिविटीज / सोशल इंटरमिडीएशन एक्टिविटीज और सोशल / हेल्थ सेक्टर के लिए आउटरीच एक्टिविटीज का कम से कम 5 वर्ष का अनुभव.
• कंसल्टेंट-प्रोक्युर्मन्ट - फुल टाइम एमबीए या प्रोक्योरमेंट या मेटेरियल्स या सप्लाई चेन या इन्वेंट्री मैनेजमेंट, फाइनेंस और इसी तरह के सामान फील्ड में पीजी या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से सीए / आईसीडब्ल्यूए.
• कंसल्टेंट (ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट एंड प्लानिंग) - पब्लिक हेल्थ / एमबीए / इकोनॉमिक्स / हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन/ स्ट्रेटेजिक प्लानिंग/ फाइनेंस / इंटरनेशनल डेवलपमेंट / कॉर्पोरेट लॉ/ पापुलेशन स्टडीज में मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा. न्यूनतम 5 वर्षों के अनुभव के साथ ट्रांजेक्शन एंड प्लानिंग में पीपीपी मोड में हेल्थ केयर पीपीपी को प्राथमिकता सरकारी या कॉर्पोरेट क्षेत्र में पब्लिक हेल्थ/ होस्पिटेबिलिटी या हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन या कम्युनिटी हेल्थ या कंपनी / रिसर्च इंस्टिट्यूट आदि.
• कंसल्टेंट-कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट - पब्लिक हेल्थ / हॉस्पिटल या हेल्थकेयर मैनेजमेंट / एमबीए / हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन / हेल्थ इकोनॉमिक्स या एमबीबीएस, कम्युनिटी मेडिसिन/ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में एमपीएच / एमडी जैसे विषय में फुल टाइम पीजी या 2 साल-पीजी डिप्लोमा / हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में डीएनबी.
• कंसल्टेंट- बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इन्फेक्शन कण्ट्रोल और एनवायरनमेंट सेफ गार्ड - एनवायरनमेंटल साइंस / पब्लिक हेल्थ / हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन / हॉस्पिटल मैनेजमेंट / पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग / पापुलेशन साइंस/ एमएससी नर्सिंग में फुल टाइम मास्टर डिग्री / फुल टाइम 2 वर्ष और पीजी डिप्लोमा पब्लिक हेल्थ / हॉस्पिटल मैनेजमेंट / बीएमडब्ल्यू-आईसी क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव.
• कंसल्टेंट (आईटी / एमआईएस) - 3 (तीन) वर्षों के न्यूनतम समग्र अनुभव के साथ फुल टाइम एम.टेक या बीटेक (आईटी / कंप्यूटर साइंस) / पूर्णकालिक बीई / एमई (आईटी / कंप्यूटर साइंस)
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा: 45 साल
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन ईमेल के माध्यम से ukhsdp.hr@gmail.com पर या एडिशनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर, यूकेएचएसडीपी, फर्स्ट फ्लोर होम्योपैथी डायरेक्टरेट, डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, दंडा लखोंड, सहस्त्रधारा रोड (आईटी पार्क के नजदीक), देहरादून -248001 के पते पर डाक द्वारा 9 जुलाई 2018 तक भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation