UP Board ने 10th और 12th परीक्षा 2017 के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया. दोनों ही कक्षाओं के नतीजे अब घोषित हो चुके हैं, जहाँ हाईस्कूल में 81.18% परीक्षार्थी पास हुए हैं वहीँ इंटरमीडिएट में 82.62 % परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 6.48% तो इंटरमीडिएट में 5.37% कम परीक्षार्थी सफल हुए हैं. 2016 में हाईस्कूल के 87.66 प्रतिशत और इंटरमीडिएट के 87.99 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे.

UP Board ने 2017 के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इंटरमीडिएट में फतेहपुर की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रियांशी तिवारी UP Board कक्षा 12वी की topper हैं जिन्होंने 96. 20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर UP Board कक्षा 12th के टॉपर का स्थान प्राप्त किया है. वहीं 10वी की परीक्षा में फतेहपुर की ही तेजस्वी देवी ने 95.83 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. कक्षा 12th की टॉपर प्रियांशी ने 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं और हाईस्कूल में तेजस्वी देवी ने 575 अंक हासिल किए हैं.
A True inspirational spirit K.M Supriya: Scores 81% in UP Board class 10th exam 2017
UP Board हाईस्कूल की परीक्षा 2017 की टॉपर तेजस्वी देवी विश्वकर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया की उनके पढ़ने का तरीका क्या था. तेजस्वी को सुबह की पढ़ाई पर ज्यादा भरोसा है. उनका कहना है कि वह याद करने वाले विषय सुबह पढ़ती थी ताकि सुबह अच्छे से चीज़े याद रहे क्यूंकि सुबह माइंड फ्रेश रहता है जिससे चीजें आसानी से याद हो जाती हैं और हल करने वाले विषयों को शाम के समय में पढ़ा करती थीं. तेजस्वी जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर, फतेहपुर की छात्रा है और इसी मोहल्ले में रहती भी है. तेजस्वी के पिता शिव शरण विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री हैं.
वही जब कक्षा 12th की टॉपर प्रियांशी तिवारी से इंटरव्यू लिया गया तो उन्होंने भी अपने पढने का तरीका बताया. प्रियांशी हर रोज़ सुबह दो घंटे और शाम के समय चार घंटे अध्यन किया करती थीं. उन्होंने अपने इंटरमीडिएट की पढाई में कोई भी टीयुशन नहीं ली. सभी विषयों की तैयारी स्कूल से आ कर खुद करती थीं. प्रियांशी ने यह भी बताया की एग्जाम के समय उन्होंने एक भी दिन बेकार नहीं किया. यही नहीं, पढ़ाई के लिए एक समय सरणी बनाया था और हमेशा समय सरणी को ध्यान में रखते हुवे पढाई पूरी की. साथ ही साथ प्रियांशी ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. प्रियांशी ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया की वह अब ग्रजुएश्न करेंगी. हालांकि प्रियांशी अब आईएएस बनना चाहती हैं. प्रियांशी के पिता प्राइवेट ट्यूटर हैं.
यहाँ हम UP Board एग्जाम 2017 हाईस्कूल के टॉप 5 स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट के टॉप 5 स्टूडेंट्स के नाम और प्राप्त अंक उपलब्ध कर रहे हैं :
हाईस्कूल के टॉप 5 स्टूडेंट्स :
1. तेजस्वी देवी- 95.83
2. क्षितिज सिंह- 95.33
3. नवनीत कुमार दिवाकर- 95.33
4. प्रगति सिंह- 95.33
5. अमीना खातून- 95.33
इंटरमीडिएट के टॉप 5 स्टूडेंट्स :
1. प्रियांशी तिवारी- 96.20
2. भावना- 95.80
3. सोनम सिंह- 95.80
4. विजय लक्ष्मी सिंह- 95.80
5. प्रियंका दिवेदी- 95.40
शुभकामनायें !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation