बीते सोमवार मथुरा के दो केंद्रों में मास चीटिंग के कारण UP Board कक्षा 10 के अंग्रेजी के पेपर को रद्द कर दिया गया हैं।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वी अंग्रेजी परीक्षा मथुरा जिले के दो केंद्रों पर "बड़े पैमाने पर चीटिंग" के कारण रद्द कर दी गई है।
स्कूलों के जिला निरीक्षक(District Inspector), आईपी सिंह सोलंकी ने कहा कि इन केंद्रों में निरीक्षक (invigilators) के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनके प्रिंसिपलों को वहां के शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है|
आईपी सिंह सोलंकी ने यह भी बताया कि वचवन बिहारी इंटर कॉलेज और सरदार पटेल इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा के इंग्लिश पेपर के दौरान मास चीटिंग करते हुए छात्रों को पाया गया था, इस कारण इन केंद्रों में आयोजित परीक्षा रद्द कर दी गई है|
अब तक 61 छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में चीटिंग में पकड़ा गया था, उन्होंने कहा, 8 केंद्र अधीक्षक(centre superintendents) और 12 शिक्षकों के होने के बावजूद नियंत्रित रूप से परीक्षा का संचालन नहीं हो पाया और सभी अधीक्षकों और शिक्षकों को चीटिंग रोकने में "असमर्थ" पाया गया है। अधिकारी ने बताया कि 16 केंद्रों पर प्रतिबंध(debarred)लगा दिया गया है जबकि 7 के खिलाफ प्राथमिकी(FIR)दर्ज की गई है। सोलंकी ने कहा कि यूपी बोर्ड के 7,802 हाई स्कूल परीक्षार्थी और 5,708 इन्टर स्कूल परीक्षार्थी इस वर्ष परीक्षा में शामिल नही हुए|
ऐसी घटनाओं की जांच करने के लिए, बीजेपी के योगी आदित्यनाथ के तहत नवगठित उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा में चीटिंग के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9454457241 पर या लैंडलाइन नंबर 0522 2236760 पर पंजीकृत हो सकती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation