UP Board Scrutiny 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 19 मई, 2025 को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को चालान के माध्यम से प्रति पेपर 500 रु. का भुगतान करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद छात्रों को स्क्रूटनी आवेदन का विवरण डाउनलोड कर मूल चालान के साथ डाक के जरिए UPMSP को भेजना होगा। छात्र ध्यान दें, सीधे ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस बीच, यूपीएमएसपी ने आज 19 मई को upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड कक्षा 10 कंपार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट और कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
UP Board Scrutiny 2025: स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जो भी छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- स्टेप 1 छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in को अपने कंप्यूटर या ब्राउजर पर खोलें।
- स्टेप 2 पेज के खुलने पर हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन - परीक्षा वर्ष 2025 पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 नया पेज खुलेगा जिसमें तीन विकल्प “हाईस्कूल के लिए आवेदन हेतु”, “इंटरमीडिएट के लिए आवेदन”, “ट्रेजरी फॉर्म डाउनोड करें” मौजूद होंगे।
- स्टेप 4 ट्रेजरी फॉर्म डाउनोड बटन पर क्लिक कर ट्रेजरी चालान फॉर्म का प्रिंट निकालकर संबंधित विवरण भरने के बाद नजदीकी बैंक शाखा में जमा करें (500 रुपये शुल्क)।
- स्टेप 5 हाईस्कूल/इंटरमीडिएट आवेदन संबंधी विवरण भरने के बाद Get Data पर क्लिक करें।
- स्टेप 6 परीक्षार्थी का पूरा विवरण दिखाई देगा, नीचे स्क्रॉल करने के बाद विषय जिनकी लिखित परीक्षा व प्रयोगात्मक दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी को चुनें।
- स्टेप 7 चालान का स्कैन कॉपी डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट कराना ना भूलें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation