यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान सिलेबस 2023-24: UP Board Class 10 Science Syllabus Download PDF

UP Board Class 10th Science Syllabus 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान पाठ्यक्रम 2023-24 उत्तर प्रदेश बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो गयी है और इसे डायरेक्ट डाउनलोड भी किया जा सकता है। UPMSP कक्षा 10 विज्ञान पाठ्यक्रम 2024 पीडीएफ डाउनलोड जागरण जोश के इस आर्टिकल से प्राप्त करें।

Jul 30, 2023, 13:36 IST
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सिलेबस 2024 PDF Download
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सिलेबस 2024 PDF Download

UP Board Class 10th Science Syllabus 2023-24: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए सभी विषयों के पाठ्यक्रम, जैसे हिंदी, इंग्लिश, गणित (मैथ्स) इत्यादि, जारी कर दी गयी है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के विषयवार पाठ्यक्रम उत्तर परदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध है। यूपी के  मैट्रिक छात्रों के लिए विज्ञान सबसे महत्वपूर्ण और स्कोरिंग विषयों में से एक है. छात्रों के भविष्य के स्कूल कॉलेज इत्यादि की पढाई के नज़रिये से भी विज्ञान में काफी स्कोप है. थ्योरी पेपर 70 अंकों का विज्ञान का है जबकि शेष 30 अंक मासिक परीक्षण, व्यावहारिक और प्रोजेक्ट कार्यों पर आधारित हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान में न्यूनतम 23 अंक और प्रैक्टिकल में 10 अंक प्राप्त करने होंगे। साइंस विद्यार्थियों को यह ध्यान रहे कि 2023-24 यूपी बोर्ड परीक्षा में पूरे पाठ्यक्रम का मूल्यांकन किया जाएगा और पाठ्यक्रम का कोई भी हिस्सा मूल्यांकन से डिलीट नहीं किया गया है।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान सिलेबस 2023-24: UP Board Class 10th Science Syllabus 2024

विषय: विज्ञान 

कक्षा: 10 

Also Check: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं सिलेबस 2023-24: UP Board Class 10 Syllabus in Hindi Download PDF

क्र. स.

इकाई 

अंक 

1

रासायनिक पदार्थ - प्रकूति एवं व्यवहार 

20

2

जैव जगत

20

3

प्राकृतिक घटनाएँ

12

4

विद्युत का प्रभाव

13

5

प्राकृतिक संसाधन

05

 

योग 

70

 

आंतरिक मूल्याङ्कन 

30

 

कुल योग 

100

इकाई 1 रासायनिक पदार्थ - प्रकूति एवं व्यवहार 20 अंक

रासायनिक अभिक्रियाएँ- रासायनिक समीकरण, संतुलित रासायनिक समीकरण, संतुलित रासायनिक समीकरण का तात्पर्य, संतुलित रासायनिक अभिक्रियाओं के प्रकार- संयोजन अभिक्रिया, अपघटन (वियोजन) अभिक्रिया, विस्थापन अभिक्रिया, द्विविस्थापन अभिक्रिया, अवक्षेपण अभिक्रिया, उदासीनीकरण, उपचयन तथा अपचयन अभिक्रिया।

अम्ल, क्षार तथा लवण- H+ तथा OH- आयनों के आधार पर अम्ल, क्षार तथा लवण की परिभाषाएँ, सामान्य गुणधर्म, उदाहरण तथा उपयोग, PH पैमाना की अवधारणा, (लघुगणक से सम्बन्धित परिभाषा आवष्यक नहीं) दैनिक जीवन में 6 का महत्त्व, सोडियम हाइड्राक्साइड, विरंजक चूर्ण, बेकिंग सोडा, धावन सोडा, प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण की विधि तथा उपयोग।

धातु एवं अधातु - धातु तथा अधातुओं के गुणधर्म, आयनिक यौगिकों का निर्माण तथा गुणधर्म; सक्रियता श्रेणी, धातुकर्म की आधारभूत विधियाँ, सक्षारण तथा उसका निवारण।

कार्बनिक यौगिक- कार्बनिक यौगिकों में सहसंयोजी आबंध, कार्बन की सर्वतोमुखी प्रकृति, समजातीय श्रेणी, प्रकार्यात्मक समूह वाले कार्बनिक यौगिकों (हैलोजन, एल्कोहल, कीटोन, एल्डीहाइड, एल्केन, एल्काईन) की नामपद्धति, संतृप्त तथा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में अंतर, कार्बनिक यौगिकों के रासायनिक गुणधर्म (दहन, आक्सीकरण, संकलन, प्रतिस्थापन अभिक्रिया), एथनॉल तथा एथेनाइक अम्ल (केवल गुणधर्म तथा उपयोग), साबुन और अपमार्जक।

इकाई-2 जैव जगत 20 अंक

जैव प्रक्रम - सजीव पौधों तथा जन्तुओं में पोषण, श्वसन, परिवहन तथा उत्सर्जन की मूलभूत अवधारणा।

जन्तुओं तथा पौधों में नियंत्रण एवं समन्वय - पौधों में दिशिक गति, पादप हार्मोनों का परिचय, जन्तुओं में नियंत्रण एवं समन्वय, तंत्रिका तंत्र-ऐच्छिक पेशियाँ तथा अनैच्छिक पेशियाँ, प्रतिवर्ती क्रिया, रासायनिक समन्वय- जन्तुओं में हार्मोन।

प्रजनन- जन्तुओं तथा पौधों में प्रजनन (लैगिक तथा अलैगिक) प्रजनन स्वास्थ्य- आवश्यकताएँ तथा परिवार नियोजन की विधियाँ, सुरक्षित यौन एवं HIV/ AIDS , प्रसूति एवं जनन स्वास्थ्य ।

आनुवंशिकता - आनुवशिकता; मेंडल का योगदान - लक्षणों की वंशागति के नियम, लिंग निर्धारण (संक्षिप्त परिचय)

इकाई-3: प्राकृतिक घटनाएँ (संवृतियाँ) 12 अंक

वक्रपृष्ठ द्वारा प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पणों द्वारा प्रतिबिम्ब बनना, वक़ता केन्द्र, मुख्य अक्ष, मुख्य फोकस, फोकस दूरी, दर्पण सूत्र (निगमन नहीं), आवर्धन।

अपवर्तन- अपवर्तन के नियम, अपवर्तनांक, गोलीय लेसों द्वारा अपवर्तन, गोलीय लेसों द्वारा प्रतिविम्ब का बनना, लैंसों द्वारा प्रतिबिम्ब बनाने के नियम लेन्स सूत्र (व्युत्पत्ति आवश्यक नहीं), आवर्धन, लेंस की क्षमता

मानव नेत्र में लेंस का कार्य, दृष्टि दोष एवं निवारण गोलीय दर्पण तथा लेंसों का अनुप्रयोग।

प्रिज्म द्वारा प्रकाश का अपवर्तन, प्रकाश का विक्षेपण, प्रकाश का प्रकीर्णन दैनिक जीवन में अनुप्रयोग।

इकाई-4 : विद्युत का प्रभाव 43 अंक

विद्युत धारा, विभवांतर तथा विद्युत धारा, ओम का नियम, प्रतिरोध, प्रतिरोधकता, कारक जिन पर किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है। प्रतिरोधों का संयोजन (श्रेणी क्रम, समान्तर क्रम) एवं दैनिक जीवन में इसका उपयोग, विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव तथा दैनिक जीवन में उपयोग, विद्युत शक्ति P, V, I तथा R में अंतर्सम्बन्ध |

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव

चुम्बकीय क्षेत्र, क्षेत्र रेखाएँ, किसी विद्युत धारावाही चालक के कारण चुम्बकीय क्षेत्र, परिनालिका में प्रवाहित विद्युत धारा के कारण चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र में किसी विद्युत धारावाही चालक का बल, फ्लेमिंग का बाँए हाथ का नियम, घरेलू विद्युत परिपथ।

इकाई-5 प्राकृतिक संसाधन 05 अंक

हमारा पर्यावरण- पारितंत्र, पर्यावरणीय समस्याएँ, ओजोन परत का अपक्षयन, अपशिष्ट उत्पादन तथा निवारण, जैवनिम्नीकरणीय तथा अजैवनिम्नीकरणीय पदार्थ ।

Download UP Board Class 10th Science Syllabus 2023-24 PDF in Hindi

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी दसवीं साइंस सिलेबस में सभी इकाइयों के विवरण के साथ प्रैक्टिकल यानि प्रयोगात्मक परीक्षा और परियोजना यानि प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया है. पूरा पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर दिए गए हुए लिंक से UP Board Class 10th Science सिलेबस 2024 सीधा डाउनलोड कर सकते हैं. 

 

Pragya Sagar
Pragya Sagar

Content Writer - Executive

Pragya Sagar has completed her graduation in Journalism, Psychology and English. She holds a PG Diploma in Translation. Pragya has previously been a freelance writer, creating Hindi and English content for websites, blogs and advertising agencies. With a firm believe in the motto of 'Observing, Unlearning and Learning', she is passionate about media and communication. Intrigued by the dynamics of today's fast-paced world, she looks forward to learning and growing at every opportunity.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News