UP Board 12वीं कक्षा की परीक्षा अब दरवाजे पर दस्तक दे रही है, इसलिए सभी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को तैयार हो जाना चाहिए एक स्मार्ट तरीके से विषयों को दोहराने के लिए। क्युकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में मिलने वाले मार्क्स ही प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश पाने का सबसे अच्छा पात्र है। इसलिए, वर्ग12वी में अचछे मार्क्स प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है और छात्रों को उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। बोर्ड एग्जाम के समय छात्रों को कम समय में स्मार्ट तरीके से तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जोकि दरअसल विषयों की प्रभावी रिविज़न के साथ ही संभव है। छात्रों के लिए एक अच्छी सलाह यह भी है की वह गतवर्ष के साल्व्ड प्रश्न पत्रों को हल करना शुरू करें ताकि उन्हें परीक्षा पैटर्न और मार्किंग ट्रेंड्स का भी पता हो और इसके अलावा up board परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं यह भी समझ आ जायेगा | JagranJosh छात्रों को पिछले 5 साल के 'UP Board कक्षा 12वीं के भौतिक विज्ञान प्रथम और द्वतीय का साल्व्ड प्रश्न पत्र एक पूर्ण पैकेज के रूप में उपलभ्द करा रहा है। छात्र अपने स्किल्स को जाचने के लिए इस ई-पुस्तक के साल्व्ड प्रश्नों का अभ्यास शुरू कर सकते हैं जिसके ज़रिये उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों पर पकड़ होगी |
इस पैकेज की कुछ खास विशेषताएं इस प्रकार हैं :
भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र :
1. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र 2012
2. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र 2013
3. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र 2014
4. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र 2015
5. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र 2016
भौतिक विज्ञान द्वतीय प्रश्न पत्र :
1. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान द्वतीय प्रश्न पत्र 2012
2. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान द्वतीय प्रश्न पत्र 2013
3. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान द्वतीय प्रश्न पत्र 2014
4. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान द्वतीय प्रश्न पत्र 2015
5. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भौतिक विज्ञान द्वतीय प्रश्न पत्र 2016
महत्वपूर्ण विशेषताएं :
• इस पैकेज में कुल 10 पीडीएफ़ शामिल हैं |
• प्रश्न पत्रों में परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को भी समझाया गया है |
• प्रश्न पत्र यूपी बोर्ड अंकन योजना और वर्तमान सिलेबस के अनुसार बनाएं गए हैं |
• उन सवालों अधिक महत्व देकर पूरा स्पष्टीकरण दिया गया है, जिसके परीक्षा में पूछे जाने की ज्यादा संभावना है |
• यह निश्चित रूप से छात्रों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में सहायक होगा |
• यह सबसे अच्छा तरीका है आपके स्किल्स को जाचने के लिए |
छात्रों के लिए यह सबसे उचित समय है, की वह भौतिक विज्ञान के प्रथम और द्वतीय गतवर्ष प्रश्न पत्र को हल कर अच्छी तरह रिविजन करें ताकि कक्षा 12वी के बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकें |
देर ना करें ! बस इस ई-पुस्तक को खरीदें, और अपनी तैयारी अच्छी तरह शुरू कर दे !
शुभकामनाएं!
पूरे साल्व्ड प्रश्न पत्रों के लिए यहाँ पर क्लिक करें :
Comments
All Comments (0)
Join the conversation