Last 5 years' questions are very important to judge your preparations for the coming up board class 12th Chemistry paper First examination. Chemistry is a paper where scoring the good marks are bit difficult as compared to the other subjects. Here we are providing you the collection of last 5 years' Long questions of up board class 12 Chemistry.
Have a look on some questions given below:
प्रश्न : केवल एक-एक अभिक्रिया देते हुए सिद्ध कीजिए कि ग्लूकोज में कार्बोनिल तथा ऐल्डिहाइड समूह हैं।
प्रश्न : लूकास परीक्षण क्या है? इसका प्रयोग किस प्रकार के यौगिकों को पहचानने में किया जाता है।
प्रश्न : विटामिन B1 का रासायनिक नाम तथा इसकी कमी से होने वाले रोगका नाम लिखिए।
प्रश्न : निम्नलिखित अभिक्रिया को पूर्ण कीजिए-
प्रश्न : क्या होता है जब-
(केवल रासायनिक समीकरण दीजिए-)
(1) ऐनीलीन को CHCl3 तथा KOH विलयनके साथ गर्म करते हैं?
(2) ग्लिसरोल को KHSO4 के साथ गर्म करते हैं?
प्रश्न : निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
(i) इटार्ड अभिक्रिया
(ii) परकीन अभिक्रिया
प्रश्न : ज्यामितीय समावयवता किसे कहते हैं? समझाइए।
प्रश्न : डाइएथिल ईथर बनाने की प्रयोगशाला विधिका सचित्र वर्णन कीजिए। संबंधित अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण भी लिखिए। इसकी अंधेरे में क्लोरीन के साथ अभिक्रिया का समीकरण दीजिए।
Long answer and question are word limited questions and use of appropriate word help in answering questions correctly for full marks. So, do practice all the questions so that you can also score excellent marks in your coming UP Board class 12th Chemistry Examination.
प्रश्न : ऐसीटीन बनाने की प्रयोगशाला विधि का चित्र वर्णन कीजिए । इस पर सान्द्र H2SO4 की क्या अभिक्रिया होती है ? आवश्यक समीकरण दिजिए ।
प्रश्न : निम्नलिखित को आप कैसे परीवर्तित करेंगे ?
(केवल रासायनिक समीकरण दीजिए)
(i) एसीटिलीन से एथिल ऐल्कोहॉल ।
(ii) ऐसीटेमाइड से एथिल ऐल्कोहॉल ।
प्रश्न : बेन्जीन संनचना में निम्न की पुष्टि कीजिए -
(i) यह एक बन्द श्रृंखला का योगिक है ।
(ii) यह एक संतृप्त यौगिक की भाँति व्यवहार करता है ।
प्रश्न : टी. एन. टी. बनाने की विधि का समीकरण एवं इसका उपयोग लिखिए ।
प्रश्न : ऐसीटीन बनाने की प्रयोगशाला विधि का चित्र वर्णन कीजिए । इस पर सान्द्र H2SO4 की क्या अभिक्रिया होती है ? आवश्यक समीकरण दिजिए ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation