UP Board 12th Result 2022 (Declared), UP Board Result Toppers 2022: यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी हो गया है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2022 आज, 18 जून, 2022 को घोषित कर दिया गया है. बता दें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया गया. 10वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान 2 बजे कर दिया गया है और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का समय 4 बजे रखा गया है. ऐसे में जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे छात्रों के दिलों की धड़कनें बढ़ रही हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में प्रत्येक साल लगभग 50-60 लाख छात्र शामिल होते हैं. लेकिन इस साल इस संख्या में बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में लगभग 47 लाख छात्र ही शामिल हुए थे.
यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं परीक्षा का रिजल्ट अब कुछ ही समय में जारी हो जायेगा. हर राज्य की तरह यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर को कई शानदार पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाता है. आइए आपको बताते है की साल 2020 में यूपी बोर्ड टॉपर को क्या पुरस्कार दिए गए थे.
UP Board Result Toppers 2022: टॉपर्स का सम्मान साल 2020 में कैसे हुआ था?
राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड में साल 2020 में आयोजित की गईं 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों छात्रों को एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप देने का घोषणा किया था. राज्य सरकार ने साथ ही टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण भी उनके नाम पर किए जाने का घोषणा किया था. माना जा रहा है कि इस साल भी यूपी बोर्ड टॉपर को इसी तरह के इनाम दिए जा सकते हैं.
UP Board Result 2022: टॉपर को दिए जाएंगे ये पुरस्कार
यूपी सरकार परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु तथा हायर एजुकेशन में सहायता करने के लिए राज्य सरकार टॉपर को कुछ पुरस्कार और अवॉर्ड मनी प्रदान करता है. यह पुरस्कार टॉप 10 छात्रों को दिया जाता है. बता दें टॉप 3 छात्रों को नकद राशि, लैपटॉप, मेडल तथा सर्टिफिकेट दिया जाता है.
UP Board 10th 12th Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में कैसा था?
बता दें साल 2020 में आयोजित की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा में बागपत की रिया जैन 96.67 फीसदी अंक के साथ टॉपर थीं. वहीं, 12वीं में बागपत के ही अनुराग मलिक ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था. 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 फीसदी अंक लाकर और 12वीं की परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने 97.80 फीसदी अंक लाकर टॉप किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation