UP रोजगार मेला 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के युवाओं के लिए रोजगार मेले के आयोजन करने की घोषणा की है. राज्य भर के युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है, क्योंकि इस मेले के माध्यम से योगी सरकार द्वारा 82200 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने वाला है.
उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का आयोजन राज्य के सभी 822 ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा. सेवा योजन विभाग, ITI, लेबर डिपार्टमेंट, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा लखनऊ जिले के सभी 8 ब्लॉक में सुबह 10 बजे से मेले का आयोजन किया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेले के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कुणाल शिल्कू के द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि सेवायोजन, आइटीआइ, और कौशल विकास मिशन के अलावा कई विभाग रोजगार मेले में हिस्सा ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश रोजगार मेले के अंतर्गत एक ब्लॉक में कम से कम 100 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
चूँकि राज्य में अभी भी कोरोना महामारी अपना पैर पसारे हुए हैं, इसलिए सभी ऐहतियात रखते हुए इस सम्बन्ध में मेले के आयोजन से सम्बन्धित अधिकारीयों एवं विभागों के लिए एवं मेले में शामिल होने वाले युवाओं के लिए भी दिशानिर्देश जारी किये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले के अंतर्गत केवल पंजीकृत बेरोजगारों को ही मिलेगा लाभ. मेले में सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को ही मौका दिया जाएगा. जो युवा सेवायोजन विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं काराए हों उनके लिए सरकार द्वारा मेले में ही रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा दिया जाएगा. इस प्रकार ग्रामीण बेरोजगार पहले से या मौके पर ही ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं.
वैसे युवा जो उत्तर प्रदेश रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं वे बेरोजगार सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं. रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर पीएचडी तक के ग्रामीण युवा बेरोजगारों को मौका दिया जाएगा. इस मेले में उपर्युक्त डिग्री वाले वैसे सभी उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है. बेरोजगार ब्लॉकों में पहुंचकर मेले में शामिल हो सकते हैं. सुबह 10 बजे से मेला लगेगा.
लखनऊ में कहाँ लगेगा मेला?
- बख्शी का तालाब
- काकोरी
- सरोजनीनगर
- गोसाईंगंज
- मलिहाबाद
- मोहनलालगंज
- माल
- चिनहट
उम्मीदवारों को नीचे दिए दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है-
- योग्यता की मूल औ छाया प्रति
- मास्क और सैनिटाइजर
- सेवायोजन विभाग का पंजीयन नंबर
- छह फोटो ग्राफ
- आधार कार्ड
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए
- मेले में जो युवा भाग लेना चाहते हैं उनका ई-मेल होना आवश्यक है.
- मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आने के बाद ही आगे की जानकारी मिलेगी.
- मेले में योग्यता के दस्तावेजों के साथ शामिल होना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation