UP Police Constable Final Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60 हजार आरक्षी पदों पर भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. ये परिणाम पीडीएफ फाइल में जारी हुआ है उम्मीदवार https://uppbpb.gov.in/ से या इस पेज पर दिए गए लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के सम्बन्ध में उ०प्र०पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सूचना / विज्ञप्ति संख्याः पीआरपीबी-एक-1 (150)/2023, दिनांक 23.12.2023 प्रकाशित करते हुए आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमत्रित किये गये थे।
UP Police Constable Final Result 2024 पीडीएफ लिंक
- इस भर्ती की विज्ञप्ति दिनांकित 23.12.2023 के अनुक्रम में कुल 48,17,441 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए। भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रदेश के 67 जनपदों में लिखित परीक्षा दिनांकः 23,24,25,30 तथा 31, अगस्त, 2024 तक कुल 10 पालियों में आयोजित की गयी।
- आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 10 पालियों में आयोजित किये जाने के कारण संगत सेवा नियमावली के प्रावधानों व विज्ञप्ति दिनांकित 23.12.2023 में उल्लिखित प्रक्रिया के क्रम में प्राप्तांकों का प्रसामान्यीकरण (Normalization) करते हुये अंकों की श्रेष्ठता एवं उ०प्र०राज्य के आरक्षण के सुसंगत प्रावधानों के आधार पर श्रेष्ठता सूची तैयार कर सूचना/विज्ञप्ति संख्याः पीआरपीबी-एक-1 (150) / 2023, दिनांक 21.11.2024 द्वारा श्रेणीवार विज्ञापित पदों के लगभग 2.5 गुना, कुल 1,74,317 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण हेतु दिनांक 26.12.2024 से 7.02.2025 तक आहूत करते हुए अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गयी।
- अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों की बोर्ड की सूचना विज्ञप्ति दिनांकित 23.12.2023 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार अर्हकारी प्रकृति की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 10.02.2025 से 27.02.2025 तक सम्पन्न करायी गयी।
- उक्त लिखित परीक्षा, अभिलेखों की सवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंकों (Normalised Score) के श्रेष्ठताकम के आधार पर उ०प्र०शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत आरक्षण नीति के सुसंगत प्रावधानों के अनुसार विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/पर प्रदर्शित की जा रही है। बोर्ड द्वारा कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की गयी है।
- उपरोक्त चयन परिणाम निम्नांकित सूचियों के अनुसार बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जा रहा है:-
- सूची-1 आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुल चयनित 60244 अभ्यर्थियों की सूची (रजिस्ट्रेशन संख्या के बढ़ते हुए कम में)
- सूची-2 अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची। (प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के क्रम में)
- सूची-3 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची। (प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के कम में)
- सूची-4 अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची। (प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के कम में)
- सूची-5 अनुसूचित जाति के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची। (प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के क्रम में)
- सूची-6 अनुसूचित जन जाति के अन्तर्गत समस्त (Overall) चयनित अभ्यर्थियों की सूची। (प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के क्रम में)
UP Police Constable Final Result 2024: कट ऑफ
- यह चयन परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर प्रदर्शित किया जा रहा है। अभ्यर्थीगण अपना रिजल्ट, रजिस्ट्रेशन नम्बर व जन्म तिथि अंकित (Submit) कर देख सकते है।
- यह चयन परिणाम नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा कराये जाने वाले अभ्यर्थी के चिकित्सीय परीक्षण और उसके शैक्षिक योग्यता, आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्रों व चरित्र सत्यापन में उपयुक्तता के अधीन होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation