UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने नकल करने वालों के लिए एक सख्त संदेश जारी किया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल करने की कोशिश करने वालों के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इस कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। कांस्टेबल के पदों के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि वह किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाएगा। परीक्षा आयोजित करने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं 23 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्धारित हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 60244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी।
UPPBPB ने जारी किया कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नोटिस
UPPBPB ने इस संबंध में अपने Social media अकाउंट पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिसमें अभ्यर्थियों और अन्य लोगों से कहा गया है कि वे भर्ती परीक्षाओं की पवित्रता को भंग करने के किसी भी प्रयास जैसे पेपर लीक, पेपर की खरीद-फरोख्त, परीक्षाओं में नकल, सॉल्वर गैंग या इससे संबंधित किसी भी अन्य गतिविधि के बारे में अधिकारियों को व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से सूचित करें। इसके लिए यूपीपीबीपीबी ने नोटिफिकेशन पर Whatsapp Number (9454457951) और Email id (satarkta.policeboard@gmail.com) की जानकारी भी प्रदान की है।
इसके अलावा, यूपीपीबीपीबी ने कहा है कि कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित पेपर लीक या किसी अन्य गड़बड़ी के बारे में जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरक्षी भर्ती- 2023 की पुनः परीक्षा से पूर्व, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए तथा सॉल्वर ग्रुप व अन्य अवांछनीय तत्वों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर आज जारी किया है। कोई भी व्यक्ति निर्भीक होकर सूचना दे सकता है।… pic.twitter.com/57a9ung6Fs
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 5, 2024
UP Police Constable Admit Card Kab Aayega? कब जारी होगा यूपी पुलिस एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 23 अगस्त, 2024 को शुरू होने वाली है। इसलिए, एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 5-6 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। यानी 17 या 18 अगस्त 2024 में एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार जो परीक्षा में बैठने वाले है, वे अपना एडमिट कार्ड UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस बार यूपी सरकार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त नियम बनाए हैं। नकल करने या कराने वालों पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation