उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारत प्रारूप के तहत 30 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 6 नवंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
पदों का विवरण:
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी)- 299 पद
इलेक्ट्रिकल- 180 पद
कंप्यूटर साइंस- 40 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्युनिकेशन- 61 पद
सिविल- 18 पद
शैक्षणिक योग्यता:
इंजीनियरिंग एक प्रासंगिक क्षेत्र में बीई/बीटेक होना चाहिए.
आयु सीमा:
21 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं सक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 नवंबर से 30 नवंबर 2018 के बीच ऑफिशियल वेबसाइट www.uppcl.org से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
एससी/एसटी (अनिवार्य रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी हो)- 700 रुपया
ओए/ओएल आरक्षित श्रेणी से- 10 रुपया
अन्य- 1000 रुपया
---
दिसंबर 2018 की महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 54987 जेल वार्डर, फायरमैन एवं कॉन्सटेबल - अंतिम तिथि- 28 दिसंबर 2018
- भारतीय सेना भर्ती रैली 2018: जानें दिसंबर में कहां-कहां हो रही है रैली, योग्यता व चयन प्रक्रिया
- HP हाईकोर्ट - 80 क्लर्क, जजमेंट राइटर और अन्य - अंतिम तिथि: 21 दिसंबर 2018
- जिला स्वास्थ्य समिति, रायगढ़ - 94 स्टाफ नर्स, एएनएम एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 15 दिसंबर 2018
- सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट - 87 कंसल्टेंट, अकाउंटेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 12 दिसंबर 2018
- बिहार विकास मिशन - 156 फाइनेंस मैनेजर, एक्सपर्ट एवं अन्य - अंतिम तिथि- 21 दिसंबर 2018
- गुजरात एसएसएसबी - 433 एसआई - अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2018
- NHM असम - 700 स्टाफ नर्स - वॉक-इन-इंटरव्यू- 1 दिसंबर 2018
- एयर फोर्स स्कूल भर्ती - टीचर पद - अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2018
- पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, बिहार - 70 असिस्टेंट इंजीनियर - अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2018
- एअर इंडिया (AASL) - 62 क्रू कंट्रोलर, ट्रेनी पायलट एवं अन्य - अंतिम तिथि- 21 दिसंबर 2018
- हासन जिला - 61 विलेज अकाउंटेंट - अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2018
- कर्नाटक पीएससी - 700 टीचर और हेड मास्टर - अंतिम तिथि: 22 दिसंबर 2018
- दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा - 147 रिक्तियां - आवेदन 12 दिसंबर तक
- AAICLAS - 372 सिक्योरिटी स्क्रीनर - अंतिम तिथि- 15 दिसंबर 2018
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज - 230 स्टाफ नर्स, स्टेनो सहित अन्य - अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2018
- उत्तर मध्य रेलवे - 446 अप्रेंटिस - तिथि- 17 दिसंबर 2018
- IIT दिल्ली - 103 सीनियर लेबोरेटरी पद - अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2018
- NIT, वारंगल - 140 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि- 5 दिसंबर 2018
- इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3495 वेकेंसी, 6वीं से लेकर स्नातक के लिए सरकारी नौकरी - अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम - 275 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 05 दिसंबर 2018
- आंध्र प्रदेश पुलिस भर्ती- 2723 कांस्टेबल, वार्डर और फायरमैन - अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2018
- ओडिशा SSC भर्ती - 833 लेक्चरर पद - अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2018
- NIT, वारंगल - 140 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि: 5 दिसंबर 2018
- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट - 225 असिस्टेंट ग्रेड और अन्य - अंतिम तिथि: 02 दिसंबर 2018
- झारखंड न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 - 107 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद - अंतिम तिथि- 24 दिसंबर 2018
- TNPSC भर्ती - 120 एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद - अंतिम तिथि: 3 दिसंबर 2018
- विकास केंद्र, केरल - 800 अप्रेंटिस पद - वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि- 1 दिसंबर 2018 तक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation