Live Blog has been ended.

UP Police Constable Exam 2024 Live Updates: यहाँ देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल 23, 24, 25 अगस्त का पेपर रिव्यु, यहाँ देखें सभी अपडेट

UP Police Exam 2024 Updates: यूपी पुलिस कांस्टेबल की तीसरे दिन की परीक्षा शुरू हो चुकी है. 23 और 24 अगस्त की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति से संम्पन्न हुई है. हालांकि उम्मीदवारों को बसों और ट्रेनों में काफी भीड़ का सामना करना पड़ा है.परीक्षा राज्य के 67 जिलों के 1000 जिलों में आयोजित होनी है. उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट जैसे प्रश्न पत्र कैसा रहा? किस प्रकार के प्रश्न पूंछे गए ? परीक्षा केंद्र की क्या स्थिति है? परीक्षा का कठिनाई स्तर कैसा रहा? आदि प्रश्नों के उत्तर के लिए उम्मीदवार इस पेज पर लाइव अपडेट चेक कर सकते हैं.           

 

 
Sonal Mishra
Aug 30, 2024, 11:04 IST
यूपीपीआरपीबी कांस्टेबल प्रश्न पत्र विश्लेषण 2024 यहां देखें।
यूपीपीआरपीबी कांस्टेबल प्रश्न पत्र विश्लेषण 2024 यहां देखें।

HIGHLIGHTS

  • UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा से जुड़ी अपडेट यहाँ चेक करें
  • UP Police Constable Exam 2024: जानें कैसा आया इस बार पेपर, और क्या रहा कठिनाई स्तर
  • UP Police Exam 2024: यहाँ देखें किस प्रकार के प्रश्न रहे सरल और किसने छुड़ाया अभ्यर्थियों का पसीना

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल की तीसरे दिन की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है.  आज 25 अगस्त को तीसरे दिन की परीक्षा है.उम्मीदवार परीक्षा की शिफ्ट ख़त्म होने के बाद इस पेज से पहली और दूसरी शिफ्ट में पूंछे गए प्रश्नों की सूची कठिनाई स्तर, कट ऑफ और गुड एटेम्पट चेक कर सकते हैं. 23 और 24 अगस्त की परीक्षा राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है.पहली पाली की परीक्षा 12 बजे समाप्त होगी. उम्मीदवार परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट इस पेज पर चेक कर सकते हैं.अभ्यथियों के साथ बातचीत में पता चला है कि अभी तक की परीक्षा काफी सरल रही है रीजनिंग के प्रश्न बहुत ही सरल आये हैं जबकि जीके के प्रश्न सामान्य रहे हैं  और गणित और हिंदी के मध्यम रहें हैं. 

यह भी देखें: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा प्रश्न पत्र PDF 2024

UP Police Constable Exam Live Update 2024: परीक्षा की टाइमिंग 

परीक्षा की तारीख 
सुबह की पाली 
दोपहर की पाली 
23 अगस्त 2024  
सुबह 10 से 12 बजे 
दोपहर 3 से 5 बजे
24 अगस्त 2024  
सुबह 10 से 12 बजे 
दोपहर 3 से 5 बजे
25 अगस्त 2024  
सुबह 10 से 12 बजे 
दोपहर 3 से 5 बजे
30 अगस्त 2024  
सुबह 10 से 12 बजे 
दोपहर 3 से 5 बजे
31 अगस्त 2024  
सुबह 10 से 12 बजे 
दोपहर 3 से 5 बजे
LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Aug 25, 2024, 16:30 IST

    UP Police Exam Iive Update 2024: कितने बजे होगी यूपी पुलिस की परीक्षा

    यूपी पुलिस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें सुबह की शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सत्यापन की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अपनी शिफ्ट के समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचें। ऐसा करने के लिए, उन्हें अपना एडमिट कार्ड, पहचान प्रमाण और हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज की तस्वीर साथ लानी होगी।

    Shift
    Exam Starts At
    Exam Ends At
    UP Police First Shift Timings
    10:00 AM
    12:00 noon
    UP Police Second Shift Timings
    3:00 PM
    5:00 PM
  • Aug 25, 2024, 16:00 IST

    यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024

    • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे.
    • प्रत्येक प्रश्न का 2 अंक होगा।
    • इसे चार खंडों में विभाजित किया जाएगा: सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क।
    • परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट (2 घंटे) होगी।
    • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • Aug 25, 2024, 15:30 IST

    क्या यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 में कोई नेगेटिव मार्किंग होगी ?

    हाँ, यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न का उत्तर सावधानीपूर्वक देना चाहिए। हालाँकि उम्मीदवार जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं देंगे उसके लिए उन्हें कोइ अंक नहीं दिया जाएगा.  

  • Aug 25, 2024, 15:00 IST

    UP Police Manav Sampada

    यूपीपीआरपीबी ने मानव संपदा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी समस्या का सामना कर रहे अभ्यर्थी निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

    सिद्धार्थ कुमार: 9140356304

  • Aug 25, 2024, 14:35 IST

    UP Police Exams Normalization Formula

    • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कर्मियों की चयन प्रक्रिया में सामान्यीकरण अंकों के संबंध में 18 दिसंबर 2023 को नोटिस जारी किया।

      आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, विभिन्न सेवा नियमावलियों में इस आशय का प्रावधान किया गया है कि यदि लिखित परीक्षा दो या अधिक पालियों में आयोजित की जाती है, तो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अभ्यर्थियों के अंकों के सामान्यीकरण पर विचार करेगा।

      यूपी पुलिस नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला नीचे दिया गया है:

      Mij=M‾tg-MqgM‾ti-MiqMij-Miq+Mqgm

      Mij = शिफ्ट 1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के नॉर्मलाइज्ड अंक।
      M‾tg = सभी शिफ्ट के शीर्ष 0.1% उम्मीदवारों के औसत अंक।
      Mqg = सभी शिफ्ट की परीक्षा के उम्मीदवारों के माध्य और मानक विचलन अंकों का योग।
      M‾ti = पहली शिफ्ट में शीर्ष 0.1% उम्मीदवारों के औसत अंक।
      Miq = पहली शिफ्ट के माध्य अंकों और मानक विचलन का योग।
      Mij = उम्मीदवारों द्वारा आईवीं शिफ्ट में प्राप्त वास्तविक अंक।
      Mqgm = परीक्षा की सभी शिफ्ट में उम्मीदवारों के अंकों की अधिकतम माध्य और मानक व्युत्पत्ति वाली शिफ्ट में उम्मीदवारों के माध्य अंकों का योग।
      नोट: अंकों की गणना 05 दशमलव अंकों तक की जाएगी।

       
  • Aug 25, 2024, 14:03 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: यहाँ देखें 25 अगस्त शिफ्ट 1 की परीक्षा में पूंछे गए जीके के प्रश्न

    • भारतीय संविधान सरकार की संसदीय प्रणाली का प्रावधान करता है, यह प्रणाली किस देश के नमूने पर आधारित है?

    •  MPC का पूर्ण रूप क्या है?

    • विनय पिटक पुस्तक किससे संबंधित है?

    • जीडीपी डेटा की गणना और जारी करने के लिए कौन सा भारतीय संगठन जिम्मेदार है ?

    • कौन सा रुसी लेखक मनोवैज्ञानिक उपन्यास क्राइम एंड पनिशमेंट लिखने के लिए प्रसिद्ध है ?

    • लाओस की राजधानी?

    • कौन सा संगठन राष्ट्रों में सुचारू और पूर्वानुमानित व्यापार के लिए जिम्मेदार है ?

  • Aug 25, 2024, 13:03 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: यहाँ देखें 25 अगस्त शिफ्ट 1 की परीक्षा में आये हिंदी के प्रश्न

    • चूड़ी अच्छी है में कौन सी क्रिया है ?

    • एषणा का क्या अर्थ है?

    • बुरे अर्थ में प्रयोग होने वाला बद उपसर्ग किस भाषा का है?

    • 2020 का ज्ञान पीठ पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया   

    • किसी की सहायता करने वाला के लिए एक शब्द है 

    • विद्वान् का स्त्रीलिंग है?

    • बोलने दो चीड को किसकी काव्य कृति है ?

    • अन्तर्निहित शब्द का सही संधि विच्छेद ?

    • आत्मनिर्भरता के रचनाकार कौन है?  

    • नागर का पर्यायवाची 

    • लक्ष्य का अनेकार्थक 

    • ब उपसर्ग से बना शब्द 

  • Aug 25, 2024, 12:15 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: पहली शिफ्ट का एग्जाम ख़त्म

    यूपी पुलिस कांस्टेबल के 25 अगस्त के परीक्षा की पहली शिफ्ट ख़त्म हो गई है. उम्मीदवार कुछ ही देर में इस पेज पर परीक्षा के प्रश्न पत्र और पूंछे गए प्रश्नों की सीरीज देख सकते हैं.  

  • Aug 25, 2024, 11:30 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: यूपी पुलिस सिलेबस 2024 क्या है?

    यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क सहित कई विषय शामिल हैं। प्रभावी तैयारी और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझना महत्वपूर्ण है।

    तर्क: कोडिंग डिकोडिंग, संख्या श्रृंखला, सादृश्य, रक्त संबंध और अंकगणितीय तर्क।
    सामान्य हिंदी: मुहावरे और वाक्यांश, एक शब्द प्रतिस्थापन, पर्यायवाची और विलोम, और पठन समझ।
    सामान्य ज्ञान: करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, भारतीय राजनीति और सामान्य विज्ञान
    संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण: संख्या प्रणाली, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, अंश और समय, दूरी और कार्य।

  • Aug 25, 2024, 11:00 IST

    UP Police Live Update 2024: UPPRPB अध्यक्ष द्वारा दी गयी बाईट

  • Aug 25, 2024, 10:30 IST

    UP Police Live Update 2024: UPPRPB पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 का तीसरा दिन आज से शुरू

    UPPRPB आज 25 अगस्त को UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का तीसरा दिन आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह परीक्षा 60244 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

  • Aug 25, 2024, 10:16 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: उम्मीदवारों के लिए निर्देश

    • अपनी शिफ्ट शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचें और सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करें।
    • सुनिश्चित करें कि आप अपना यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड ज़रूर साथ लाएँ, क्योंकि इसके बिना प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा।
    • परीक्षा केंद्र में कोई भी प्रतिबंधित या निषिद्ध वस्तु, जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, न लाएँ।
    • परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित साधन का उपयोग करने से बचें, क्योंकि पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
    • अपने हॉल टिकट के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ़ भी साथ रखें।
    • निरीक्षकों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और परीक्षा हॉल के अंदर शांति बनाए रखें।
  • Aug 24, 2024, 18:48 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: शिफ्ट 2 में पूंछे गए जीके के प्रश्न

    • नरौरा परमाणु विद्युत् संयत्र उत्तर प्रदेश के किस जिले में है

    • यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक मुद्रा 

    • साइबर सुरक्षित भारत पहल किस वर्ष शुरू की गई 

    • G-20 देशों में G का क्या अर्थ है?

    • ग्रीन हाउस गैस क्या है?

    • बाजार का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है 

    • संयुक्त राज्य सुरक्षा परिषद की भूमिका क्या है?

    • कौन सा राज्य चाय का प्रमुख उत्पादक है 

  • Aug 24, 2024, 18:02 IST

    UP Police Constable Exam Live Update 2024: शिफ्ट 2 में पूंछे गए हिंदी के प्रश्न

    • चरणकमल' में समास है :

    • 'सरोज' शब्द का पर्यायवाची शब्द चयन कीजिए :

    • "अस्थिर विचार वाला व्यक्ति कुछ भी नहीं कर पाता" के भाव को अभिव्यक्त करने वाली सही कहावत कौन-सी है?

    • सही अर्थ वाला शब्द-युग्म कौन-सा है?

    • हिंदी में मूलतः वर्णों की संख्या कितनी है ?

    • घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है?

  • Aug 24, 2024, 17:00 IST

    UP Police Constable Exam 2024: 24 अगस्त परीक्षा की दूसरी शिफ्ट ख़त्म

    यूपी पुलिस कांस्टेबल की 24 अगस्त की परीक्षा की दूसरी शिफ्ट भी सफलतापूर्वक ख़त्म हो गई है, उम्मीदवार इस पेज से जल्द ही परीक्षा में पूंछे गए प्रश्नों की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.  

  • Aug 24, 2024, 16:42 IST

    UP Police constable Exam Live Update 2024: सफलतापूर्वक आयोजित हुई परीक्षा

  • Aug 24, 2024, 14:30 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: परीक्षा में पूंछे गए हिंदी के प्रश्न

    • दशमुख' में कौन-सा समास है?

    • 'गुड़ गोबर कर देना' मुहावरे का उचित अर्थ बताइए :
    • कोई बखेड़ा खड़ा करना
    •  'आम के आम गुठलियों के दाम' का अर्थ है :

    • बहुत चतुर व्यापारी बनना

    •  'उत्थान' का विलोम शब्द क्या है?

    •  'चलना, फिरना, दौड़ना' कैसी क्रिया है?
  • Aug 24, 2024, 14:00 IST

    up police paper 2024 pdf shift 1: परीक्षा में पूंछे गए गणित के प्रश्न

    • योग करने वाला एक व्यक्ति उत्तर की ओर मुँह करके शुरू करता है और फिर 90 डिग्री वामावर्त और उसके बाद 180 डिग्री वामावर्त मुड़ता है। अब उस व्यक्ति का मुँह किस दिशा की ओर है?

    • 'A S B' का अर्थ है 'A, B का पिता है'; 'A # B' का अर्थ है 'A, B की माँ है'; 'A × B' का अर्थ है 'A, B की बहन है', तो WYSU में W, U से कैसे संबंधित है ?

    • यदि आप दक्षिण-पूर्व की ओर मुँह करके शुरू करते हैं और 225 डिग्री वामावर्त घूम जाएँ, तो इस समय आप किस दिशा में मुँह करके खड़े हैं ?

  • Aug 24, 2024, 13:35 IST

    up police today paper pdf: यहाँ से से डाउनलोड करें यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के प्रश्न पत्र पीडीएफ

    परीक्षा की तारीख 

    परीक्षा की शिफ्ट -1 

    परीक्षा की शिफ्ट -2 

    23 अगस्त 2024  

     

    प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें 

    प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें

    प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें  प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें 

    24 अगस्त 2024  

    प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें 

    प्रश्न पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें 

  • Aug 24, 2024, 13:05 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: परीक्षा में पूंछे गए जीके के प्रश्न

    • उत्तर प्रदेश में कुश्ती के पारंपरिक रुप का नाम 
    • किस संस्था ने रेत और धूल तूफान: कृषि में शमन, अनुकूलन नीति और जोखिम प्रबंधन उपायों के लिए एक गाइडलाइन्स रिपोर्ट्स जारी की है.
    • PAN का पूर्ण रूप क्या है?
    • GST मॉडल में संरचनाओं की संख्या 
    • WTO के वर्तमान महानिर्देशक 
    • निम्नलिखित में कौन सा GST सामान्य पोर्टल है 
    • किस पर्वत को ब्लू माउंटेन कहते हैं 
    • प्रसिद्ध उपन्यास द गॉड फादर के लेखक 
    • पृथ्वी का एल्बिडो किसे प्रभावित होता है  
  • Aug 24, 2024, 12:00 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: 1 शिफ्ट समाप्त, कुछ देर में देखें डिटेल्स

    यूपी पुलिस कांस्टेबल की दूसरे दिन की पहली शिफ्ट की परीक्षा अब ख़त्म हो गई है. परीक्षा की दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शुरू होगी. उम्मीदवार यहाँ से परीक्षा के बाद डिटेल्स, परीक्षा में पूंछे गए प्रश्न, कठिनाई स्तर यहाँ चेक कर सकते हैं.      

  • Aug 24, 2024, 11:28 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: दूसरे दिन भी रहा कड़ा पहरा

    up police news today: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है, "आज परीक्षा का दूसरा दिन है। परीक्षा 10 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है जो पांच दिनों तक जारी रहेगी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जा रही है।"

  • Aug 24, 2024, 10:00 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: कानपुर के परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का आना शुरू

  • Aug 24, 2024, 09:30 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: 30 प्रतिशत ने छोड़ी परीक्षा

    यूपी पुलिस कांस्टेबल की 23 अगस्त की परीक्षा लगभग 30 प्रतिशत उम्मीदवारों में छोड़ दी है. परीक्षा केंद्रों पर बहुत अधिक भीड़ देखने को मिली है.   

  • Aug 24, 2024, 09:00 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: अभ्यर्थियों के कलावे, जुटे चप्पल उतरवाए गए

    24 अगस्त की परीक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम है, परीक्षा केंद्र पर प्रवेश देने से पहले आज उम्मीदवारों के कलावे, जूते, चप्पल, घडी आदि को भी सुरक्षा की दृष्टि के कारण हटवा दिया गया है.     

  • Aug 24, 2024, 08:43 IST

    UP Police Constable Exam Live Update 2024: कुछ ही देर में शुरू होगी परीक्षा, तैयारी पूरी

    यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा कुछ ही देर में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली है कुछ ही देर में उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र में एंट्री शुरू हो जायेगी. आज 24 अगस्त को भी परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गए है, आज भी लगभग 10 लाख उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होंगे   

  • Aug 23, 2024, 21:23 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: लास्ट मिनट टिप्स

    कल, 24 अगस्त को परीक्षा देने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए इन तैयारी युक्तियों का पालन करना चाहिए:

    • यूपी पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट का प्रयास करें।
    • महत्वपूर्ण विषयों, विशेष रूप से सामान्य ज्ञान और संख्यात्मक क्षमता जैसे क्षेत्रों में संशोधन पर ध्यान दें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपके पास बुनियादी बातों की ठोस समझ है।
    • अपनी गति और सटीकता में सुधार करने के लिए मॉक टेस्ट के दौरान अपने समय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने का अभ्यास करें, विशेष रूप से अधिक चुनौतीपूर्ण अनुभागों में।
    • अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शांत और आत्मविश्वासी मानसिकता के साथ परीक्षा में उतरें।
  • Aug 23, 2024, 18:10 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: कांस्टेबल परीक्षा में पूंछे गए गणित के प्रश्न

    •  प्रिया 20 मी. पूर्व की ओर चलना शुरू करती है, फिर बाएँ मुड़ती है और 40 मी. चलती है, फिर दाएँ मुड़ती है और 30 मी. चलती है। अब वह दाएँ मुड़ती है और 40 मी. चलती है। प्रिया अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है? (A) 50 मी., (B) 70 मी. , (C) 60 मी., (D) 65 मी.
    • एक साइकिल चालक 12 किलोमीटर पश्चिम की ओर जाता और फिर दाई ओर मुड़कर 7 किलोमीटर की दूरी तय करत साइकिल चालक अब किस दिशा की ओर जा रहा है ? (A) पूर्व, (B) पश्चिम, (C) दक्षिण, (D) उत्तर
    • यदि आपके पास एक नियमित पंचभुजीय (पेंटागोनल) प्रिज्म है और आप इसे इसके आधारों (बेसेस) के समानांतर काटते हैं,। अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) किस आकार का है? (A) षड्भुज (हेक्सागॉन), (B) आयत (रेक्टेंगल), (C) वर्ग (स्क्वायर), (D) पंचभुज (पेंटागन)
    • एक मेज़ पर चार कार्ड रखे गए हैं। प्रत्येक कार्ड पर एक तरफ एक नंबर और दूसरी तरफ एक अक्षर होता है। प्रदर्शन पर कार्ड 3.8.12 और K दिखाते हैं। हमारी आवश्यकता को पूरा करने के लिए किन काडौँ को पलटना चाहिए? "यदि किसी कार्ड में एक तरफ स्वर है, तो दूसरी तरफ पूछ सम संख्या है।" (A) 8 और K, (B) 3 और K, (C) 8 और E, (D) 3 और E
    • एक लड़की की ओर इशारा करते हुए विपिन कहता है "यह लड़की मेरे पिता की इकलौती संतान की बेटी है।" विपिन क पार्वती का उस लड़की से क्या संबंध है ? (A) बेटी, (B) माँ, (C) मामी, (D) बहन
    • सादृश्य पूरा कीजिए :

      कैमरा : फोटोग्राफर :: माइक्रोस्कोप : ? (A) आर्किटेक्ट, (B) रसोइया, (C) पायलट, (D) बायोलॉजिस्ट

    • यदि 6 आमों की कीमत ₹90 है, तो 10 आमों की कीमत क्या है ? (A) ₹120,(B) ₹130 (C) ₹150 (D) ₹160

    • एक राशि का भुगतान र 1,764 की दो वार्षिक किस्तों में किया जाता है, जिससे वार्षिक संयोजित व्याज मिलता है। तो ली थी ? (A) ₹3,280, (B) ₹3,220, (C) ₹3,200, (D) ₹3,240C और B एक कार्य को क्रमशः 18 दिनों और 24 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने 8 दिनों तक एक साथ काम किया और फिर C. चला गया। B ने शेष कार्य को कितने दिनों में पूरा किया ? (A) 5 दिन (B) 5 दिन 3 (C) 8 दिन 3 (D) 10 दिन

    • A और B प्रत्येक एक कार्य को 75 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य शुरू किया और B ने शेष कार्य को 23 दिनों में पूरा किया। A ने कार्य शुरू होने के कितने दिनों के बाद लेकिन A ने कुछ समय बाद छोड़ दिया (A) 26 दिन (B) 19 दिन, (C) 18 दिन (D) 25 दिन

     

  • Aug 23, 2024, 17:49 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: परीक्षा में पूंछे गए हिंदी के प्रश्न

    • तुम कब आओगे इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें 
    • 1987 में मगध कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे मिला 
    •   विशेषण 
    • अव्यय के कितने भेद होते हैं 
    • ऋ वर्ण का उच्चारण स्थान 
    • काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मों को अलंकार कहते है 
    • कानन का पर्यायवाची 
    • कृताकृत में समास है कृतवाच्य 
    • पुल्लिंग शब्द बताएं 
    • माघ में पड़ने वाली सर्दी का नाम 
    • अभिज्ञ शब्द का सम्भिन्नार्थक 
    • चीफ की दावत कहानी के लेखक कौन है 
    • अर्ध विराम चिन्ह 
    • इति और ईति
    • अंधेर नगरी का अर्थ 
  • Aug 23, 2024, 17:31 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: यहाँ देखे गए दूसरी शिफ्ट में पूंछे गए GK के प्रश्न

    • वैश्विक आतंकवाद विरोधी प्रयासों के समन्वय के लिए किस संगठन को जिम्मदार माना जाता है 
    • चन्द्रमा पर नासा के मानवयुक्त लैंडिंग मिशन का नाम 
    • कौन सा त्यौहार भारत में प्रकाश त्योहार के रूप में मनाया जाता है
    • पहली बार किसने बुनियादी शिक्षा का विचार प्रतिपादित किया 
    •  2020-21 में मसालों का प्रमुख उत्पादक राज्य 
    • पहला लाइफ टाइम  डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड किसे मिला 
    • सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य 
    • जनसंख्या घनत्व का मतलब
    •  बायोमेट्रिक प्रौद्योगिकी का एकीकरण भारत के आंतरिक सुरक्षा का ढांचे को कैसे बढाता है 
    • 1928 में बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया 
    • 2021 में Instragram को इन्टरनेट पर दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म का स्थान दिया 
    • चीन  ने तिब्बत पर हमला कब किया 
    • किस जीव को जैव प्रदुषण का संचेतक माना जाता है 
  • Aug 23, 2024, 17:18 IST

    UP Police Live Update 2024: दूसरी पाली की परीक्षा ख़त्म, यहाँ चेक करें परीक्षा में पूंछे गए प्रश्न

    • 14 सितम्बर को किस रूप में मनाया जाता है 
    • भारत माला परियोजना किससे संबंधित है 
    • दूध उत्पाद पर GST किनती प्रतिशत है 
    • लोक सभा में विपक्ष के नेता कौन है 
    • तुगलक नामा के लेखक कौन है 
    • राष्ट्रीय अक्षय  ऊर्जा एजेंसी 
    • GST में किस प्रकार का कर है 
  • Aug 23, 2024, 17:03 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: परीक्षा में पूंछे गए हिंदी के प्रश्न

     

    • 'मैंने आम खा लिया है' वाक्य में प्रयुक्त काल है: (A) अपूर्ण भूतकाल, (B) आसन्न भूतकाल, (C) पूर्ण भूतकाल, (D) सामान्य भूतकाल
    •  समास का शाब्दिक अर्थ है : (A) विस्तृत, (B) संक्षिप्त, (C) विच्छेद, (D) विग्रह
    •  एक ओर अजगरहि लखि एक ओर मृगराय। विकल बटोही बीच ही परयो मूरछा खाय ॥ इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस है:
    • (A) वीर रस, (B) भयानक रस, (C) रौद्र रस, (D) करण रस
    • निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है? (A) यमक, (B) अनुप्रास, (C) रूपक  (D) स्लेष
    • जब दो व्यंजन एक साथ मिलते हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं? (A) संयुक्तं व्यंजन, (B) अल्पप्राण, (C)  महाप्राण (D) अंतस्थ
    •  ''अशोच - अशौच' शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए :(A) आँख - काजल, (B) बिना सोच के- अशुद्धि,(C) मुर्ख- निडर    (D) बराई अयोग्य
    •  समास का शाब्दिक अर्थ है : (A) विस्तृत, (B) संक्षिप्त, (C) विच्छेद, (D) विग्रह
    •  एक ओर अजगरहि लखि एक ओर मृगराय। विकल बटोही बीच ही परयो मूरछा खाय ॥ इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस है:
    • (A) वीर रस, (B) भयानक रस, (C) रौद्र रस, (D) करण रस
    • निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है? (A) यमक, (B) अनुप्रास, (C) रूपक  (D) स्लेष
    • जब दो व्यंजन एक साथ मिलते हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं? (A) संयुक्तं व्यंजन, (B) अल्पप्राण, (C)  महाप्राण (D) अंतस्थ
    •  ''अशोच - अशौच' शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए :(A) आँख - काजल, (B) बिना सोच के- अशुद्धि,(C) मुर्ख- निडर    (D) बराई अयोग्य
    • वह आई हो तो मेरी चिट्ठी उसे दे देना। इस वाक्य में कौन-सा काल है? (A) संभाव्य वर्तमान,  (B) संदिग्ध वर्तमान
    • (C) सामान्य वर्तमान, (D) तत्कालीन वर्तमान
    •  'जिसे सरलता से पढ़ा जा सके' के लिए एक शब्द है: (A) सुषुप्सा, (B) सुपाठ्य (C) पाठ्य (D) स्थानापन्न.
    • निम्नलिखित में से वाक्यों के शुद्ध रूप का चयन कीजिए: (A) भारत में अनेकों जाति हैं।,  (B) भारत में अनेक जाति, (C) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।, (D) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
    • . 'आग लगने पर कुआँ खोदना' लोकोक्ति का अर्थ होगा : (A) संकट के समय बचाव के लिए सोचना,  (B) जल्दी से कार्य करना, (C), कुआँ खोदकर पुण्य कमाना, (D) मुसीबत आने पर घबरा जाना
  • Aug 23, 2024, 16:16 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: परीक्षा में मार्किंग कैसे होगी ?

    यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाते हैं। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाता है या काटा नहीं जाता है।

    पैरामीटर 
    अंक 
    सही उत्तर के लिए  2
    गलत उत्तर के लिए  0.5
    अनुतरित प्रश्न के लिए  0
  • Aug 23, 2024, 15:11 IST

    UP Police Constable Exam 2024 Live Update: शिफ्ट 1 पिछली बार से आसान रही

    23 अगस्त को यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शिफ्ट 1 देने वाले उम्मीदवारों को 17 और 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा की तुलना में यह आसान लगी। नीचे, हमने तालिका में विषयवार विश्लेषण तुलना प्रदान की है।

    UP Police Constable Exam Analysis 
    सेक्शन  पिछली बार के पेपर का स्तर  इस बार की परीक्षा का कठिनाई स्तर 
    सामान्य ज्ञान  आसान से मध्यम सरल 
    सामान्य हिंदी  आसान से मध्यम सरल 
    गणित  मध्यम मध्यम
    रीजनिंग  आसान से मध्यम सरल 
  • Aug 23, 2024, 13:57 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा विश्लेषण 2024

    UPPRB आज यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा आयोजित कर रहा है। उम्मीदवारों को पहली पाली के बाद यहां यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा विश्लेषण मिलेगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में चार खंड हैं।

    विषय 

    कुल प्रश्न 

    कुल अंक 

    कठिनाई स्तर 

    सामान्य ज्ञान 

    38

    76

    कठिन 

    सामान्य हिंदी 

    37

    74

    मध्यम 

    गणित 

    38

    76

    मध्यम 

    रीजनिंग 

    37

    74

    सरल 

    कुल प्रश्न 

    150

    300

    मध्यम 

  • Aug 23, 2024, 13:00 IST

    UP Police Exam 2024 Live Update: परीक्षा में पूंछे गए जीके के प्रश्न

    • वर्ली चित्रकला 

    • महासागरीय अमलीकरण 

    • चिकन कारी 

    • आसमान के नीलेपन का कारण 

    • रमन सुब्बाराव किस खेल से जुड़े थे 

    • प्रदूषण संवर्ध 

    • नीति निदेशक सिद्धांत 

    • ए लाइफ मिसस्पेंट   क लेखक 

    • विमुद्रीकरण के दौरान RBI के गवर्नर कौन थे 

    • राष्ट्रीय कृषि नीति पहली बार कब बनी 

  • Aug 23, 2024, 12:46 IST

    UP Police Exam 2024: परीक्षा में पूंछे गए प्रश्न

    • FSB क्या करता है? 

    • जीएसटी का ब्रांड अम्बेसडर कौन है?
    • क्रोशिया की राजधानी 

    • नोएडा उत्तर प्रदेश के किस जिले में आता है?

    • Instragram और ट्विटर के सीईओ कौन है ?

    • देश प्रेम में कौन सा समास है?

    • निजवाचक सर्वनाम 

    • द स्कार्लेट लेटर के लेखक 

    • पल्लव राज वंश 

    • जर्मनी और फ्रांस के बीच कौन सी रेखा है 

  • Aug 23, 2024, 12:22 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: पहली पाली की परीक्षा समाप्त, यहाँ देखें कैसे रहे प्रश्न

    यूपी पुलिस कांस्टेबल की पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो गई है. उम्मीदवार इस पेज से परीक्षा में पूंछे गए प्रश्न यहाँ चेक कर सकते हैं.

    • देश प्रेम में कौन सा समास है?
    • निजवाचक सर्वनाम 
    • क्या भूलूं क्या याद करूं हरिवंश राय की आत्म कथा का कौन सा भाग है?
    • साहित्य अकादमी पुरस्कार 
    • जुबान पर लगाम न होना मुहावरा 
    • शब्द युग्म 
    • भारत का पहला हवाई अड्डा कहाँ था?
    • GST पंजीकरण सीमा 
    • थंडर ड्रैगन  

     

  • Aug 23, 2024, 11:58 IST

    UP Police Constable Exam analysis August 23: समाप्त होने वाली है पहली पाली की परीक्षा

    UP Police Constable Exam analysis: यूपी पुलिस 23 अगस्त पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने वाली है उम्मीदवार परीक्षा की जानकारी यहाँ से चेक कर सकते हैं. 

  • Aug 23, 2024, 11:42 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: गहन जाँच के बाद शामिल हुए परीक्षा में अभ्यर्थी

    पुलिस द्वारा गहन जांच के बाद, उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए वाराणसी में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई

  • Aug 23, 2024, 11:30 IST

    UP Police Exam Live Update 2024: लखनऊ पुलिस ने अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए उठाये बड़े कदम

    उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए@lkopolice द्वारा रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर अभ्यार्थियों को परीक्षा के उपरान्त उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने हेतु निम्न मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।


  • Aug 23, 2024, 11:18 IST

    UP Police Constable Exam 2024: परीक्षा शुरू, केन्द्रों पर भारी पुलिस बल तैनात

    रवीना त्यागी ने कहा,"लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्रों पर करीब 80 हजार अभ्यर्थी (पुलिस) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देंगे। सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए राजपत्रित अधिकारियों के साथ ही आरएएफ और पीएसी की टीमें तैनात की गई हैं। सुविधाओं के लिए हमने आवेदकों के लिए शहर और अंतर-जिला बसें उपलब्ध कराई हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं".

  • Aug 23, 2024, 11:15 IST

    UPP Exam Live Update 2024: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी सहित विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हो रही है परीक्षा

    23 अगस्त से शुरू होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर जैसे शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर यूपीएसआरटीसी 72 घंटे तक बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रहा है।

  • Aug 23, 2024, 10:45 IST

    UP Police Exam Live 2024: 15 हजार मोबाइल सर्विलांस पर तो, ITBP को दिया गया सुरक्षा का जिम्मा

    यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है जहाँ एक ओर 15 हजार मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस पर लगाया गया है. परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी की आशंका के कारण पुलिस ने 15000 संदिग्ध मोबाइल फ़ोन सर्विलांस पर लगाये हैं.    

  • Aug 23, 2024, 10:20 IST

    UP Police Exam 2024: एसटीएफ ने महिला सिपाही समेत 4 को किया गिरफ्तार

    यूपी एसटीएफ ने गडबडी की बड़ी आशंका के कारण बांसगांव कस्बे में रहने वाली एक महिला सिपाही समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। महिला सिपाही के पास से 4 एडमिट कार्ड मिले हैं.     

  • Aug 23, 2024, 10:12 IST

    यूपी पुलिस परीक्षा में 48 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

    यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 48 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं. परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित हो रही है. एक शिफ्ट में केवल 5 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा करवाई जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.   

  • Aug 23, 2024, 09:56 IST

    UP Police EXam Live Update 2024: ट्रनों में रही भीड़, अभ्यर्थियों बाथरूम में बैठकर पहुंचे

    UP Police EXam Live Update 2024: यूपी पुलिस परीक्षा के कारण आज ट्रेनों में भी भयंकर भीड़ रही है, उम्मीदवार ट्रेनों के कम्पार्टमेंट से बाथरूम तक बैठकर अपने परीक्षा जिले तक पहुंचे है. हालांकि इसके लिए प्रशासन ने पहले से तैयारी कर ली थी. यूपी पुलिस परीक्षा को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है.     

UP Police Constable 2024 परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में हो रही है। यह राज्य स्तरीय परीक्षा 67 जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 60,244 कांस्टेबल पदों के लिए 40 लाख से अधिक उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा करेंगे।     

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

Trending

Latest Education News