UPPCS Prelims एक्सपेक्टेड कट ऑफ 2023: जानें कितनी जा सकती है इस बार पीसीएस परीक्षा की कट-ऑफ, यहाँ देखें पूरा डेटा

UPPCS Prelims Cut off 2023:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 14 मई 2023 को पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया था.  इस परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एक निश्चित अंक लाना अनिवार्य है. आइये देखें इस बार कितनी जा सकती है कटऑफ ?

May 14, 2023, 14:38 IST
UPPSC Cut Off 2023: Check Prelims Expected, Previous Year Cut Off जानें कितनी जा सकती है इस बार पीसीएस परीक्षा की कट-ऑफ
UPPSC Cut Off 2023: Check Prelims Expected, Previous Year Cut Off जानें कितनी जा सकती है इस बार पीसीएस परीक्षा की कट-ऑफ

UPPCS Prelims Cut off 2023:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आज UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की। प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के एक निश्चित अर्हता प्राप्त करने के लिए कट-ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे। (यूपीपीएससी पीसीएस कट-ऑफ अंक योग्य घोषित होने के लिए प्रत्येक चरण में प्राप्त करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक हैं।) कटऑफ अंक सभी केटेगरी के लिए अलग-अलग होते हैं।  

यहाँ उम्मीदवार यूपीपीएससी पीसीएस कट ऑफ 2023 की अपेक्षित और पिछले वर्षों के अंकों का पूरा विवरण जान सकते हैं।  

UPPSC PCS Cut Off 2023

आगे के राउंड यानी मेंस और फिर इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए यूपीपीएससी श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक जारी करता है। सफल उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची तैयार करने के लिए मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा। इसके साथ, उम्मीदवारों को पिछले रुझान को समझने के लिए पिछले वर्ष के यूपीपीएससी पीसीएस कट ऑफ को भी चेक करना चाहिए और उसके अनुसार आगामी परीक्षा के लिए अपना लक्ष्य स्कोर निर्धारित करना चाहिए। 

UPPSC PCS  Official Cut Off Data 2021-2019

                                     वर्ष                    कट ऑफ पीडीएफ 
                         2019   यहाँ क्लिक करें 
                         2020  यहाँ क्लिक करें 
                         2021  यहाँ क्लिक करें 

 

UPPSC PCS Expected Cut Off Marks 2023

पिछले वर्ष के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 115- 120, ओबीसी के लिए 113-118, एससी के लिए 96-100 और एसटी वर्ग के लिए 85-90 रहने की उम्मीद है। 

 

Category

UPPSC PCS Cut Off Marks Prelims 2023 (Expected)

General

115- 120

OBC

113-118

SC

96-100

ST

85-90

PwD

92-107

Female Candidates

112-117

UPPSC PCS कट ऑफ 2022:

Category

UPPSC PCS Cut Off Marks Prelims 2022 (Expected)

General

110 -120

EWS

105- 115

OBC

95-105

SC

85-95

ST

80-90

UPPSC PCS कट ऑफ 2021:

Category

UPPSC PCS Cut Off Marks Prelims 2021 (Expected)

General

115-120

OBC

113-118

SC

96-100

ST

85-100

Female

112-117

UPPSC PCS कट ऑफ 2023: Overview 

आवेदन आमंत्रित करने वाली संस्था का नाम 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 

परीक्षा का नाम 

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा (प्रारम्भिक) 

पदों की संख्या 

173 पद 

अधिसूचना जारी होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

3 मार्च 2023  

आवेदन की अंतिम तिथि 

4 अप्रैल 2023  

आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 

आवेदन के लिया वेबसाइट 

www.uppsc.up.nic.in

परीक्षा का प्रकार 

ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी 

परीक्षा के चरण 

  1. प्रारम्भिक परीक्षा
  2.  मुख्य परीक्षा 
  3. इंटरव्यू 

प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 

14  मई 2023  

मुख्य परीक्षा की तिथि 

23 सितम्बर2023 से शुरू (आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार) 

इंटरव्यू की तिथि 

अभी घोषित नहीं हुई है 

आवेदन के लिए योग्यता 

किसी भी विषय में स्नातक 

उल्लेखनीय है कि यूपी पीसीएस परीक्षा में दो पेपर 2 पालियों में आयोजित किये गए थे जोकि सामान्य अध्ययन पेपर-1 और सामान्य अध्ययन पेपर-2 हैं-  

विषय 

प्रश्न 

अंक 

समय 

सामान्य अध्ययन -1 (सामान्य ज्ञान, यूपी स्पेशल, कर्रेंट अफेयर्स)   

150 

200 

2 घंटे 

सामान्य अध्ययन -2 (CSAT)  

100 

100 

2 घंटे 

इस परीक्षा में उम्मीदवारों की मेरिट पेपर-1 के आधार पर बनती है जबकि पेपर 2 केवल क्वालीफाइंग प्रकार का होता है, जिसमे उम्मीदवारों को 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.

UPPSC पीसी कट ऑफ 2023: Minimum Qualifying Marks

यूपीपीएससी पीसीएस न्यूनतम योग्यता अंक अधिकारियों द्वारा आगे की चयन प्रक्रिया के लिए पात्र उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए तय किए गए न्यूनतम अंक हैं। नीचे साझा किए गए प्रारंभिक और मुख्य दोनों के लिए श्रेणी-वार यूपीपीएससी पीसीएस योग्यता अंक देखें: 

 

UPPSC PCS Qualifying Marks

केटेगरी 

PCS प्रीलिम्स पास करने के लिए आवश्यक प्रतिशत 

PCS मेंस पास करने के लिए आवश्यक अंक 

SC/ST

35%

35%

अन्य श्रेणी 

40%

40%

 

Add previous year cut off marks here

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News