UPSC EPFO EO AO APFC Admit card 2023 Released: यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर घोषित, इस लिंक से करें डाउनलोड

UPSC EPFO Admit card 2023 OUT :  यूपीएससी  ने ईपीएफओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  घोषित कर दिए हैंI ईपीएफओ परीक्षा के लिए उपस्थित हुए होने जा रहे उम्मीदवार अपना हॉल टिकट आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.upsc.gov.in डाउनलोड कर सकते हैं I इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Sonal Mishra
Jun 26, 2023, 11:51 IST
UPSC EPFO Admit card 2023 OUT : जारी हुआ यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा का एडमिट कार्ड
UPSC EPFO Admit card 2023 OUT : जारी हुआ यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा का एडमिट कार्ड

UPSC EPFO Admit card 2023 Released : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड घोषित कर दिए हैंI उम्मीदवार  जो  EPFO परीक्षा में शामिल होने वाले है, वे यूपीएससी की ऑनलाइन वेबसाइट यानी upsconline.nic.in से प्रवर्तन अधिकारी (EO), लेखा अधिकारी AO), और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) के पद के लिए यूपीएससी ईपीएफओ हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पंजीकरण नंबर या रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

UPSC EPFO Admit card 2023 Download Link

उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध है।

EPFO Prelims Admit card 2023 Download Link 

यहाँ क्लिक करें 

UPSC EPFO Admit card 2023 कैसे डाउनलोड करें ?

उम्मीदवार यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं: 

स्टेप-1 : यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं 

स्टेप-2 : एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3  :एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।

स्टेप-4 :यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र पर क्लिक करें।

स्टेप-5: प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी, ई.पी.एफ.ओ. के लिए "डाउनलोड" बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप-6  :एक नया पेज खुलेगा, इसमें पंजीकरण आईडी / आवेदन संख्या या रोल नंबर विकल्प द्वारा चयन करें।

स्टेप-7 :रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप-8 :आपका यूपीएससी ईपीएफओ प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप-9 :अपना यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

UPSC EPFO Hall Ticket 2023 में क्या होंगी डिटेल्स ?

यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद चेक कर लें कि कॉल लेटर पर सभी विवरण सही हैं, जिसमें निम्नलिखित जानकारी शामिल है।

  • उम्मीदवार का नाम
  • माता - पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • केंद्र का नाम और पता
  • परीक्षा तिथि 
  • निर्देश

UPSC EPFO Admit Card 2023: Previous Year Question Paper

 

EPFO Prelims Paper -2017 

यहाँ क्लिक करें 

EPFO Prelims Paper -2021  

यहाँ क्लिक करें 

UPSC EPFO Admit Card 2023: Overview

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2023 का आयोजन 2 जुलाई 2023 को आयोजित की जायेगी. परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी नीचे चेक करें-    

 

परीक्षा करवाने वाली संस्था का नाम 

संघ लोक सेवा आयोग 

परीक्षा का नाम 

यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2023

पद का नाम 

प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त ( Enforcement Officer/Accounts Officer and Assistant Provident Fund Commissioner)

पदों की संख्या 

577 

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 

25 फरवरी 2023  

परीक्षा की तिथि 

2 जुलाई 2023  

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 

14 जून 

परीक्षा का मोड 

ऑफ लाइन 

UPSC Exam Date and Time 2023 For EO/AO

2 जुलाई 2023 (सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक)

UPSC Exam Date and Time 2023 For APFC

2 जुलाई 2023 (दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक)

ऑफिसियल वेबसाइट 

www.upsc.gov.in

UPSC EPFO 2023 Admit Card: Exam Center

दिल्ली

मुंबई

भोपाल

बेंगलुरु

प्रयागराज

गुरुग्राम

फरीदाबाद

संबलपुर

तिरुवनंतपुरम

गाज़ियाबाद

तिरुपति

बरेली

उदयपुर

गौतमबुद्ध  नगर

विशाखापत्तनम

आइजोल

कोहिमा

ईटानगर

रायपुर

जोरहाट

मदुरै

रांची

गंगटोक

इंफाल

धारवाड़

लखनऊ

जम्मू

चंडीगढ़

पणजी (गोवा)

कोच्चि

पटना

शिलांग

शिमला

श्रीनगर

जयपुर

नागपुर

देहरादून

चेन्नई

कटक

कोलकाता

अहमदाबाद

दिसपुर

हैदराबाद

अगरतला

गाज़ियाबाद





आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept