संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है. परीक्षार्थियों को अब अधिक शुल्क देना पड़ सकता है. हालांकि उम्मीदवारों को इस संबंध में किसी आधिकारिक सूचना का इंतजार करना चाहिए.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, विभागों को यूजर चार्ज बढ़ाकर लागत की भरपाई करने को कहा गया है. मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के व्यय, उम्मीदवारों से लिये जा रहे आवेदन शुल्क की तुलना में कहीं अधिक हैं.
इस सम्बन्ध में एक उदाहरण देते हुए मंत्रालय ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग कई परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपये लेता है जबकि इन परीक्षाओं को आयोजित करने का व्यय हर साल बढ़ता जा रहा है.
रेलवे सेवा परीक्षायें भी इस दायरे में आती है. कई पदों/भारतीय रेल सेवाओं की परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क में या तो कोई बदलाव नहीं हुआ है या मामूली बढ़ोतरी हुई है.
यूपीएससी की परीक्षाओं के अतिरिक्त पासपोर्ट, लाइसेंस आदि के शुल्क में भी बढ़ोतरी संभव है.
यूपीएससी परीक्षाओं के बारे में : संघ लोक सेवा आयोग देश के सबसे बड़ी कार्यशील व प्रशासनिक निकायों में से एक है. आयोग विभिन्न मंत्रालयों के विभागों में रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है.
एससी/एसटी व अन्य श्रेणियों के लिए शुल्क में छूट भी दी जाती है. आयोग ने आवेदन शुल्क में कोई खास बदलाव नहीं किया है. हालांकि, वित्त मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, पंजीकरण व परीक्षा शुल्क में परिवर्तन हो सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation