UPSC Mains Result 2025 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 11 नवंबर, 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए उम्मीदवार upsc.gov.in पर अपना UPSC CSE मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 देख सकते हैं। यूपीएससी CSE मेंस रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं। परिणाम के साथ, आयोग ने कटऑफ अंक, मेरिट सूची और अन्य जानकारी भी प्रदान की है। जारी परिणाम पीडीएफ के अनुसार, 2736 उम्मीदवारों को UPSC मुख्य परीक्षा 2025 में सफल घोषित किया गया है।
यूपीएससी CSE मेंस रिजल्ट 2025 पीडीएफ डाउनलोड लिंक
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025, 22 अगस्त, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक देश भर में आधिकारिक रूप से निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी: पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 979 पद भरे जाएँगे। मुख्य परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से या इस लेख में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यूपीएससी मेन्स रिजल्ट 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां क्लिक करें:- UPSC CSE Mains Result 2025 PDF
UPSC Mains Result 2025: यूपीएससी CSE मेंस रिजल्ट 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स की मदद से यूपीएससी CSE मेंस रिजल्ट 2025 PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
-
उम्मीदवार पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चाहिए।
-
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए UPSC Mains Exam Result 2025 पर क्लिक करें।
-
इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगा।
-
इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
-
अंत में यूपीएससी रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण इंटरव्यू (personality test) के लिए उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू का शेड्यूल जल्द ही UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
सभी पास उम्मीदवारों को दस्तावेजों के साथ यूपीएससी मुख्य कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली-110069 में उपस्थित होना होगा। पर्सनालिटी टेस्ट के लिए परीक्षा में पास उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र (DAF-II) भरकर निर्धारित समय के अंदर जमा करना होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation