UPSSSC VDO Answer Key 2025 OUT: ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, upsssc.gov.in से करें Download

UPSSSC VDO Answer Key 2025 OUT: यूपी कर्मचारी चयन आयोग ने 27 अप्रैल को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार 4 मई तक इस उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिये 1468 पदों पर भर्ती होनी है. 

Apr 29, 2025, 11:46 IST
UPSSSC VDO Answer Key 2025 OUT: ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, upsssc.gov.in से करें Download
UPSSSC VDO Answer Key 2025 OUT: ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, upsssc.gov.in से करें Download

UPSSSC VDO Answer Key 2025 OUT: उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 27 अप्रैल को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2023, ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2022)/01 के अंतर्गत पंचायतीराज विभाग, उ0प्र0 के नियंत्रणाधीन ग्राम पंचायत अधिकारी के कुल रिक्त 1468 पदों पर चयन हेतु मुख्य परीक्षा दिनांक 27-04-2025 को आयोजित की गयी थी।

उक्त के क्रम में प्रश्नगत परीक्षा से संबन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 27-04-2025 को सम्पन्न मुख्य परीक्षा की Provisional उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध लिंक https://drive.google.com/file/d/1sdKsbZJ3H7Z9xyO3CKG14 P9xy1xj6ZC/view?usp=sharing पर अपलोड कर दी गयी है। सूच्य है कि उक्त Provisional उत्तर कुंजी दिनांक 04-05-2025 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।    

UPSSSC VDO परीक्षा UPSSSC द्वारा ग्राम विकास अधिकारी पदों की 1468 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने चिह्नित उत्तरों की जांच कर सकते हैं और UPSSSC VDO उत्तर कुंजी 2025 की मदद से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।

 

UPSSSC VDO Question Paper, Answer Key 2025  link 

 

UPSSSC VDO Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें 

  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsssc.gov.in/  पर जाएं।
  • होमपेज पर महत्वपूर्ण घोषणा अनुभाग के अंतर्गत “विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2023, ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0- 2022)/01 की अनंतिम उत्तर कुंजी देखें” टेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तरों के साथ यूपीएसएसएससी वीडीओ उत्तर कुंजी 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए रिस्पॉन्स शीट पीडीएफ डाउनलोड करें।

 

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News