UPTET Result 2019-20: उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी, प्रयागराज ने UPTET Result 2019 के रिजल्ट updeled.gov.in पर 6 फरवरी 2020 को जारी किया जाना था. हालाँकि वेबसाइट पर अधिक rush होने की वजह से अभी रिजल्ट लिंक ओपन होने में उम्मीदवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए UPTET Result 2020 चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया है, जिसपर क्लिक कर उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के रिजल्ट पेज पर री-डायरेक्ट होंगे. जो कैंडिडेट UPTET 2019 में शामिल हुए थे, वह अपना रिजल्ट UPTET की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि कई कारणों से परीक्षा को स्थगित करने के बाद, इस साल उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 8 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी जिसमें कुल 1656338 उम्मीद्वारों में से 1515065 उम्मीद्वार शामिल हुए थे. यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए उम्मीद्वारों का चयन किया जाता है.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आंसर की (UPTET Final Answer Key 2020) को 31 जनवरी को जारी किया गया था. रिजल्ट के अनुसार, इस साल कुल 2 लाख 94 हजार 635 उम्मीद्वार प्राइमरी परीक्षा में सफल हुए वहीं यह संख्या उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के लिए 60 हजार 68 सफल उम्मीदवार सफल रहे.
Check UPTET 2019-20 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
सफल उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसकी वैधता 5 साल की होगी. इस पात्रता प्रमाण पत्र के माध्यम से सफल उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में आवेदन कर सकेंगे.
ऐसे करें UPTET Result 2019 चेक
- UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
- UPTET Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
- लोगिन पेज पर अपना नाम, रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें.
- लोगिन के बाद आप UPTET Result 2020 देख पाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation