उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज द्वारा स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित किये जाने वाले परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किये हैं वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के ऑफिसियल वेबसाइट से या नीचे दिये लिंक से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ने स्टाफ नर्स के कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन 13/ RIMS&R/2015-16 के द्वारा आवेदन आमंत्रित किया था. जिन उम्मीदवारों ने इस विज्ञापन के तहत आवेदन किया था उन सभी के लिए लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन 4 सितम्बर 2016 को किया गया था. पर किसी अपरिहार्य कारणवश इस परीक्षा को रद्द घोषित कर दिया गया. यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए 06 नवम्बर 2016 को पुनः स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन करेगा.
वैसे उम्मीदवार जिन्होंने स्टाफ नर्स के पद हेतु आवेदन किया था वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट upums.ac.in एवं upumsnursing.in से 06 नवम्बर को पुनः आयोजित किये जाने वाले परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जो किसी कारणवश अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नही कर पा रहे हों वे हेल्पलाइन नम्बर 7851861515 पर कॉल कर इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दें. अगर प्रवेश पत्र डाउनलोड सम्बन्धी समस्या का निराकरण नही हो पाता है तो फिर उम्मीदवार को 5 नवम्बर 2016 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा.
ध्यान रहे प्रवेश पत्र उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किया जायेगा जिन्हें इससे पूर्व 4 सितम्बर 2016 को आयोजित किये जाने वाले स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation