विज्ञान प्रसार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, आईटी हेड और वेब मैनेजर तथा सीनियर कॉपी एडिटर (हिंदी/अंग्रेजी) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
वीपी/एससीआईसीओएम/2032/आईएसएनएफएस/भर्ती/2016
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :31 जनवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर : 1 पद
- सीनियर कॉपी एडिटर : 2 पद
- आईटी हेड और वेब मैनेजर : 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
- ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक और मीडिया (प्रिंट/टेलीविजन) में न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी को कवर करने/की रिपोर्टिंग करने तथा मीडिया-प्रशिक्षण का अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
- ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर :35-60 वर्ष के मध्य.
- सीनियर कॉपी एडिटर :30 से 60 वर्ष के मध्य.
- आईटी हेड :30 वर्ष से अधिक नहीं.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र प्रोजेक्ट प्रभारी (भारतीय विज्ञान समाचार फीचर सेवा), विज्ञान प्रसार, एनसीएम आरडब्ल्यूएफ भवन, ए-50, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर 62, नोएडा-201 309 (उत्तर प्रदेश) को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्रप्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation