पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग ने सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर के लिए होने वाले परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है. उक्त परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड संगठन की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
लिखित प्रारंभिक परीक्षा कार्यक्रम
सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए लिखित प्रारंभिक परीक्षा 29 जुलाई 2018 को आयोजित होगी. परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की होगी जो दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 100 अंको की होगी.
उल्लेखनीय है कि सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के मध्यम से कांस्टेबल और एसआई के 7229 पदों को भरा जाना है. इन पदों में से 5702 पद कॉन्स्टेबल के लिए जबकि 1527 पद सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवंटित किए गए हैं.
ऐसे करें ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 16 जुलाई 2018 से पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेब साइट के माध्यम से ई-कॉल लेटर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक साइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएँ.
पेज के टॉप पर पश्चिम बंगाल पुलिस एडमिट कार्ड 2018 टॉपिक दिखेगा जहाँ से वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन / ऑफ़लाइन आवेदन किया है, वे अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि के हेल्प से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
7229 पदों के लिए सब-इंस्पेक्टर / लेडी सब-इंस्पेक्टर के अतिरिक्त एक्साइज परीक्षा 26 अगस्त 2018 को निर्धारित है. वही मुख्य परीक्षा 23 सितंबर 2018 को आयोजित किया जाना है.
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation