वेस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट 2020: वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर) ने डिवीजनल रेलवे हॉस्पिटल प्रतापनगर, वडोदरा के COVID आइसोलेशन वार्डों में काम करने के लिए स्टाफ नर्स, लैब सुप्रिटेंडेंट और रेडियोग्राफर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 5 मई 2020 को इंटरव्यू के लिए चल सकते हैं. 65 वर्ष की आयु तक के पूर्व रेलवे / सरकारी कर्मचारी भी वेस्टर्न रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन की अंतिम तिथि - 05 मई 2020 शाम 6 बजे तक
वेस्टर्न रेलवे (WR) पैरामेडिकल रिक्ति विवरण:
स्टाफ नर्स - 9 पद
लैब सुप्रिटेन्डेंट - 2 पद
रेडियोग्राफर - 2 पद
वेस्टर्न रेलवे (WR) पैरामेडिकल जॉब के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
स्टाफ नर्स -
रजिस्टर्ड नर्स और मिड-वाइफ के रूप में प्रमाण पत्र, जनरल नर्सिंग और स्कूल ऑफ नर्सिंग (या) भारतीय नर्सिंग परिषद (या) मिडवाइफरी में 03 वर्षीय कोर्स पास या बीएससी (नर्सिंग).
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
वेतन:
स्टाफ नर्स - 44,900 रूपये.
लैब सुप्रिटेन्डेंट - 35,400 रूपये.
रेडियोग्राफर - 29,200 रूपये.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
वेस्टर्न रेलवे (डब्ल्यूआर) पैरामेडिकल जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ईमेल आईडी यानी apomechbrc@gmail.com पर 05 मई 2020, शाम 6 बजे तक स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्रों के साथ भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation