ICMR अधिसूचना 2020: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर रिसर्च फैलोशिप अधिसूचना- 2020 जारी किया है. जूनियर रिसर्च फेलोशिप पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 27 मई 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ICMR), नई दिल्ली द्वारा 12 जुलाई 2020 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किया जाना है.
ICMR बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली (NCR), गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, श्रीनगर (J & K) और वाराणसी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा.
पात्रता मापदंड :
शैक्षणिक योग्यता:
कम से कम जनरल/EWS/OBC उम्मीदवारों 55% अंकों एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ एमएससी/एमए एवं समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. वैसे उम्मीदवार जो 2019-2020 सेशन के पाठ्यक्रम में अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं.
इस परीक्षा के द्वारा कुल 150 उम्मीदवारों का चयन फेलोशिप के लिए किया जायेगा, जिसमें से बायोमेडिकल साइंसेज में 120 एवं सोशल साइंस के क्षेत्र में 30 फेलोशिप का चयन किया जायेगा.
आवेदन शुल्क:
1500 / - रुपया (सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी) + ट्रांजेक्शन शुल्क.
रुपये। 1200 / - (एससी / एसटी) + ट्रांजेक्शन शुल्क.
PWBD को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
आयु सीमा:
पात्रता परीक्षा में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा 30-09-2020 तक 28 वर्ष होनी चाहिए (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और ओबीसी के मामले में तीन वर्ष तक की छूट)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
WCD, दिल्ली भर्ती 2020: 187 कंसल्टेंट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
SHKM GMC नलहर, नूंह भर्ती 2020: COVID-19 के लिए 15 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की वेकेंसी लिए करें आवेदन
IGAU भर्ती 2020: 38 सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार सूचना बुलेटिन / ब्रोशर, ऑनलाइन आवेदन पत्र और अन्य विवरण दोनों पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ की वेबसाइट http://pgimer.edu.in और आईसीएमआर, नई दिल्ली की वेबसाइट: https://icmr.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से 27 अप्रैल 2020 से 27 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation