UPPSC ACF RFO 2020 Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक वन संरक्षक (ACF) और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग द्वारा UPPSC ACF RFO विस्तृत अधिसूचना आज यानी 21 अप्रैल 2020 को जारी कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 21 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
देश में कोरोनावायरस (COVID - 19) के प्रकोप के बीच, UPPSC ने अपना कार्यालय खोला और अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर UPPSC कैलेंडर 2020 में कोई बदलाव किए बिना आज ACF RFO 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.
UPPSC ACF RFO भर्ती 2020 के तहत कुल 200 रिक्त पदों को भरे जाने की सम्भावना है. हालांकि, समय के अनुसार रिक्तियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. UPPSC ACF RFO आधिकारिक सूचना के अनुसार, UPPSC ACF RFO ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2020 है.
UPPSC ACF RFO प्रारंभिक परीक्षा 21 जून 2020 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 03 मई 2020 को कोरोनावायरस लॉकडाउन के ख़त्म होने के बाद संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा सकता है. इसलिए उम्मीद है कि UPPSC ACF RFO लिखित परीक्षा की तिथि में भी संशोधन किया जाये.
इस आर्टिकल में उम्मीदवार UPPSC ACF RFO 2019 के आधार पर आवेदन प्रक्रिया, चयन मानदंड, शैक्षणिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.
UPPSC ACF RFO 2020 Notification- रिक्ति 2020:
200 पद
- सब-रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट)
- डिस्ट्रिक्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी/एसोसिएट DIOS एवं समकक्ष प्रशासनिक पद, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
- डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर (रेवेन्यु ऑडिट)
- असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड-I) / असिस्टेंट कंट्रोलर लीगल मेजरमेंट (ग्रेड-II)
- असिस्टेंट लेबर कमिश्नर
- सीनियर लेक्चरर, DIET
- डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर
- चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर
- डेजिग्नेटेड ऑफिसर/फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर
- स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
- लेबर एन्फोर्समेंट ऑफिसर
UPPSC ACF RFO 2020 Notification- पात्रता मानदंड:
ACF - बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, जियोलॉजी, फॉरेस्ट्री, स्टेटिस्टिक्स या एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री या भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग में केंद्र सरकार से अनुमोदित स्नातक की डिग्री.
RFO - दो या दो से अधिक विषयों के साथ स्नातक की डिग्री, अर्थात् बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, जियोलॉजी, फॉरेस्ट्री, स्टेटिस्टिक्स या एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या वेटरनरी साइंस में स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता.
UPPSC ACF RFO 2020 Notification- आयु सीमा:
21 से 40 वर्ष
UPPSC ACF RFO 2020 Notification- चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन ऑफिशियल नोटिफिकेशन (शॉर्ट नोटिस)
| |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
BMC Recruitment 2020: कोविड हॉस्पिटल में 570 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
DDA भर्ती 2020: 629 पदों के लिए करें आवेदन @dda.org.in
AIIMS, भुवनेश्वर भर्ती 2020: 84 सीनियर रेजिडेंट (नॉन- एकेडमिक) पदों के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
UPPSC ACF RFO के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य और उम्मीदवार UPPSC ACF RFO 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in के माध्यम से 21 अप्रैल से 21 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation