DHFWS, पुरुलिया भर्ती 2020: जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, पुरुलिया ने COVID अस्पताल, पुरुलिया में मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए डिप्टी स्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि: 20 अप्रैल 2020
DHFWS पुरुलिया भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) - 4 पद
मेडिकल ऑफिसर (GDMO) - 4 पद
स्टाफ नर्स - 6 पद
DHFWS पुरुलिया भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट / जीडीएमओ) - एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस और डब्ल्यूबीएमसी में रजिस्ट्रेशन.
स्टाफ नर्स -B.Sc. नर्सिंग कोर्स किया होना चाहिए.
DHFWS पुरुलिया भर्ती 2020 आयु सीमा - 40 वर्ष तक
DHFWS पुरुलिया भर्ती 2020 वेतनमान:
MO (स्पेशलिस्ट) - 50, 000 / - रूपये
MO (GDMO) - 40, 000 / - रूपये
स्टाफ नर्स - 17220 / - रूपये
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NDMC भर्ती 2020: दिल्ली में निकली 19 सीनियर रेजिडेंट पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020: 22 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए WhatsApp पर इंटरव्यू
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
DHFWS पुरुलिया भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेज़ों के साथ 20 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजे सीएमओएच और सचिव के कार्यालय, डीएच एंड एफडब्ल्यूएस, रांची रोड, पुरुलिया में वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए डिप्टी स्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation