Yantra India Limited Bharti 2023: यंत्र इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास के लिए भर्ती,इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

Yantra India Limited Bharti 2023: यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के 5395 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।10वीं पास उम्मीदवार इस साइट yantraindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।भर्ती के बारे में अन्य विवरण यहां देख सकते हैं.

Yantra India Limited Bharti 2023
Yantra India Limited Bharti 2023

Yantra India Limited Bharti 2023: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए यंत्र इंडिया में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, दरअसल यंत्र इंडिया ने पूरे भारत के लिए अभ्यर्थियों के लिए आईटीआई और गैर आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं।इस भर्ती अभियान के तहत 5395 पदों को भरा जाना हैं। 

 

Yantra India Limited Bharti 2023 आवेदन की तारीख

ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है, जो 28 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन लिंक यंत्र इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट yantraindia.co.in पर एक्टिव कर दिया गया हैं।उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक सूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Yantra India Limited Bharti 2023 ट्रेड अपरेंटिस के रिक्त पदों का विवरण

यंत्र इंडिया इस साल पूरे भारत में  ट्रेड अपरेंटिस के ITI और गैर ITI के कुल 5395 पदों पर भर्ती की जानी हैं।जिसमें से ट्रेड अपरेंटिस नॉन-ITI के 1887 पद और ट्रेड अपरेंटिस ITI के 3508 पद शामिल हैं।

 

यंत्र इंडिया ट्रेड अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन यहां देखें

 

Yantra India Limited Bharti 2023 पात्रता मानदंड

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का रिजल्ट होना चाहिए साथ ही संबंधित पदों के लिए ITI का डिप्लोमा भी होना चाहिए।

 

Yantra India Limited Bharti 2023 आयु सीमा

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई हैं।

 

Yantra India Limited Bharti 2023 आवेदन ऐसे करें?

  • यंत्र इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट yantraindia.co.in पर जाएं।
  • होम पेज, ‘कैरियर ओप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Yantra India limited Apprentics 2023 पर क्लिक करें।
  • नाम,नंबर और जन्मतिथि डाल कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म जमा करें औऱ इसका एक प्रिंट लें।

Yantra India Limited Bharti 2023 चयन प्रक्रिया

यंत्र इंडिया ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर सीधी भर्ती कर रहा हैं।उम्मीदवारों का चयन 10वीं पास अंक और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा।

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories