स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड, आंध्र प्रदेश (एसएलपीआरबी, ए.पी.) ने आन्ध्र प्रदेश पुलिस के विभिन्न विभागों के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर, डिप्टी जेलर एवं असिस्टेंट मेट्रन सहित कुल 701 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 24 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसचूना विवरण:
विज्ञापन सं - 208/आर एण्ड टी/रेक्ट.1/2016
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 24 अक्टूबर 2016
प्रारंभिक लिखित परीक्षा - 27 नवम्बर 2016 (प्रातः 10 बजे)
पदों का विवरण:
- पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एससीटी) (सिविल) (पुरूष एवं महिला) - 335 पद
- पुलिस विभाग में रिज़र्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एससीटी) (एआर) (पुरूष एवं महिला) - 113 पद
- पुलिस विभाग में रिज़र्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एसएआर सीपीएल) (पुरूष) - 09 पद
- पुलिस विभाग में रिज़र्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एससीटी) (एपीएसपी) (पुरूष) - 209 पद
- जेल एवं सुधारक सेवा विभाग में डिप्टी जेलर - 16 पद
- जेल एवं सुधारक सेवा विभाग (महिला) में असिस्टेंट मैट्रन - 05 पद
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव:
सब इंस्पेक्टर - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री पूर्ण की होनी चाहिए. उम्मीदवार जो एसटी/एसटी से संबंधित हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
डिप्टी जेलर/असिस्टेंट मैट्रन - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की होनी चाहिए.
शारीरिक मानक:
पुरूष -
लम्बाई - 167.6 सेन्टीमीटर
सीना - 86.3 सेन्टीमीटर (05 सेन्टीमीटर के विस्तार के साथ)
महिला -
लम्बाई - 152.5 सेन्टीमीटर
वजन - कम से कम 40 किग्रा
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा (पीएमटी) एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 24 नवम्बर 2016 तक अधिकारिक वेबसाइट (recruitment.appolice.gov.in) द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
ओसी/आबीसी -रूपए 600
एससी/एसटी - रूपए 300
महत्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | |
अधिकारिक वेबसाइट | |
यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation