द आंध्र प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने प्रबंधक (स्केल-I) और स्टाफ सहायक 2013 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थी 9 अक्तबूर 2013 को या उससे पूर्व ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. द आंध्र प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एपीसीओबी) आंध्र प्रदेश राज्य के लिए एक अनुसूचित राज्य सहकारी बैंक है. बैंक सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कृषि और ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
महत्त्वपूर्ण तिथियां
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 19 सितंबर 2013
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने की तिथि: 9 अक्तूबर 2013
• ऑनलाइन शुल्क का भुगतान शुरू होने की तिथि: 19 सितंबर 2013
• ऑफलाइन शुल्क का भुगतान शुरू होने की तिथि: 21 सितंबर 2013
• ऑनलाइन शुल्क का भुगतान बंद होने की तिथि: 9 अक्तूबर 2013
• ऑफलाइन शुल्क का भुगतान बंद होने की तिथि: 14 अक्तूबर 2013
• प्रबंधक के लिए लिखित परीक्षा की तिथि: 16 नवंबर 2013
• स्टाफ सहायक के लिए लिखित परीक्षा की तिथि: 17 नवंबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम
• प्रबंधक (स्केल-I) : 50 पद
• स्टाफ सहायक : 130 पद
पदों की कुल संख्या : 180
आयु-सीमा :
• 1 सितंबर 2013 को 18 वर्ष से कम नहीं और 28 वर्ष से अधिक नहीं
• नियमानुसार आयु में छूट लागू होगी.
शैक्षिक योग्यता:
• प्रबंधक (स्केल-I): 60% प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या 55% अंकों के साथ वाणिज्य-स्नातक
• स्टाफ सहायक: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक.
• तेलुगु भाषा में प्रवीणता वांछनीय है.
• अंग्रेजी का ज्ञान अपेक्षित है.
• कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन-शुल्क:
• रु.400/- सामान्य और बीसी अभ्यर्थियों के लिए
• रु.50/- एससी/एसटी/पीसी/एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों के लिए
वेतनमान :
• प्रबंधक (स्केल-I) : रु.29,786/- प्रतिमाह
• स्टाफ सहायक : रु.14,774/- प्रतिमाह
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट/परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
• अभ्यर्थी 7 अक्तूबर 2013 से पूर्व वेबसाइट : http://www.apcob.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
• आवेदन का कोई अन्य तरीका/पद्धति स्वीकार नहीं की जाएगी.
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को निम्नलिखित में से किसी एक पद्धति से अपेक्षित आवेदन-शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है –
I. ऑफलाइन पद्धति: सिस्टम अभ्यर्थी के विवरण के साथ पूर्व-मुद्रित नकदी-वाउचर/चालान जेनरेट करेगा, जिसे अपेक्षित शुल्क के साथ भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा के काउंटर पर प्रस्तुत करना होगा. कंप्यूटर-जेनरेटेड चालान-फॉर्म के माध्यम से अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने पर ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
II. ऑनलाइन पद्धति: डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल द्वारा भुगतान किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation