बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान ने रिक्त पदों के आधार पर आवश्यकता के अनुसार भाग लेने वाले संगठनों द्वारा 2014–15 के क्लर्क कैडर में श्रेणीवार अनंतिम आवंटन स्थिति घोषित कर दी. इसमें सफल हुए उम्मीदवारों को ई–मेल और उनके मोबाइल नंबर जो कि आईबीपीएस में क्लेरिकल कैडर में ऑनलाइन पंजीकरण कराते समय उन्होंने दिया था, पर व्यक्तिगत तौर पर सूचित किया जाएगा. इंटरव्यू हो जाने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण संख्या और रॉल नंबर डाल कर देख सकेंगे.
आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा III: परिणाम 2014–15
अनंतिम आवंटन भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों/ प्रशासनिक जरूरतों आदि के आधार पर योग्यता एवं वरीयता पर आधारित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation