आईबीपीएस ने आईबीपीएस पीओ 2016 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. पीओ/एमटी सीडब्लूइ-VI परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वो अपना एडमिट कार्ड ibps.in. पर डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान / आईबीपीएस के पीओ के प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा. उक्त परीक्षा 16, 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाना निर्धारित है.
उक्त तिथियों को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न के बारे में यहाँ विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे जो प्रत्येक एक अंक का होगा और उम्मीदवारों को इसके लिए 60 मिनट समय दिया जायेगा.
आईबीपीएस पीओ सीडब्ल्यूई-VI प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता से सवाल शामिल होंगे. अंग्रेजी भाषा सेक्शन में 30 सवाल होंगे जबकि अन्य दो वर्गों में प्रत्येक में 35 सवालों का समावेश होगा.
उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में कट ऑफ मार्क्स हासिल करना आवश्यक है जोकि आईबीपीएस द्वारा तय किया जाएगा.
आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation