बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान – आईबीपीएस (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने सार्वजिनक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी आफीसर्स तथा मैनेजमेंट ट्रेनी – III (IBPS CWE PO/MT-III) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली सामान्य लिखित परीक्षा – सीडब्ल्यूई (Common Written Exam, CWE) की अधिसूचना जारी कर दी है. सामान्य लिखित परीक्षा – सीडब्ल्यूई 2013 अक्टूबर माह मे आयोजित की जाएगी.
प्रमुख तिथियां
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि – 22 जुलाई 2013
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि – 12 अगस्त 2013
सामान्य लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथि - 19 अक्टूबर 2013 / 19 अक्टूबर 2013 / 26 अक्टूबर 2013 / 27 अक्टूबर 2013
Comments
All Comments (0)
Join the conversation