बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने भागीदार संगठनों में वर्ष 2014–15 के लिए विशेषज्ञ अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए सीडब्लयूई–एसपीएल–III सामान्य साक्षात्कार प्रक्रिया कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. एसओ की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 8 और 9 फरवरी 2014 को हुई थी.
एसओ के पद के लिए सीडब्लूई में सफल हुए उम्मीदवारों को नीचे संभावित कार्यक्रम में साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए शामिल होना होगा.
• साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोडः 4 मार्च 2014 के बाद
• साक्षात्कार की तारीखः 18 मार्च 2014 से शुरु
• अनंतिम आबंटनः 01 अप्रैल 2014 को या उसके बाद
इस संबंध में अलग से सूचना ई-मेल या एसएमएस के जरिए सीडब्ल्यूई एसपीएल– III के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन में पंजीकृत ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी. मोबाइल नंबर, ई–मेल आईडी, तकनीकी गड़बड़ियों या अन्य कारणों से अगर उम्मीदावर के पास सूचना नहीं पहुंच पाती तो इसके लिए आईबीपीएस जिम्मेदार नहीं होगा और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in के विवरणों और अपडेट पर अपनी नजर बनाए रखें.
साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदावरों का चयन अस्थायी है. साक्षात्कार में शामिल होते समय उम्मीदवारों को वैध निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत करने चाहिए. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में श्रेणी, राष्ट्रीयता, उम्र, शैक्षणिक योग्यता आदि से जुड़े मूल दस्तावेज के साथ उनकी स्वयं सत्यापित प्रतियां होनी चाहिए. ऐसा न कर पाने की सूरत में उम्मीदवार को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation