यहां पर आईबीपीएस द्वारा आयोजित पीओ लिखित परीक्षा 2011 का प्रश्नपत्र दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 18 सितम्बर 2011 को किया गया था. आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी सहायता से अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
Q-1 एक स्कूल बस ड्राइवर, स्कूल से प्रारम्भ करके 2 कि.मी. उत्तर की ओर ड्राइव करता है, और बाएं मुड़ता है, 5 कि.मी. ड्राइव करता है. वह पुनः बाएं मुड़कर 5 कि.मी. ड्राइव करने के पहले पहले, ड्राइवर बाएं मुड़कर 1 कि.मी. चलता है, पुनः स्कूल पहुँचने के लिए, ड्राइवर कितनी दूर और किस दिशा में ड्राइव करेगा?
(1) 3कि.मी. उत्तर की ओर
(2) 7कि.मी. पूर्व की ओर
(3) 6कि.मी. दक्षिण की ओर
(4) 6कि.मी. पश्चिम की ओर
(5) 5कि.मी. उत्तर की ओर
Q-2-3 नीचे दी गयी सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर, उसके आगे दिए हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
A, B, C, D, E और F एक ही बिल्डिंग के छः तल एक से छः तक क्रमांकित किए गए हैं (भूमितल का क्रमांक 1, इसके ऊपर वाले तल का क्रमांक 2 और इसी प्रकार आगे भी जारी रखते हुए सबसे ऊपरी तल का क्रमांक 6 है) में अलग-अलग तलों पर रहते हैं.
A सम संख्या वाले तल पर रहता है. D और F जिन तलों पर रहते हैं उनके बीच 2 तल हैं. F उस पर रहता है जो D के तल के ऊपर है. D तल संख्या 2 पर नहीं रहता है. B विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. C किसी ऐसे तल पर नहीं रहता है जो F के तल के नीचे है. E उस तल पर नहीं रहता है जो B वाले तल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे है.
Q- 2 निम्नलिखित में से कौन D और F के बीच वाले तल पर रहता है?
(1) E, B
(2) C, B
(3) E, C
(4) A, E
(5) B, A
Q-3 निम्नलिखित में से किस तल पर B रहता है?
(1) 6वां
(2) 4वां
(3) 5वां
(4) 2वां
(5) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation