यहां पर आईबीपीएस द्वारा आयोजित सीडब्ल्यूई लिपिकीय परीक्षा 2011 के तर्कशक्ति का प्रश्नपत्र दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2011 को प्रथम पाली (1st Siting) में किया गया था. आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी सहायता से अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
प्र.1. किसी निश्चित कोड में ‘ROBUST’ को ‘593127’ के रूप में तथा ‘BONE’ को 3964 के रूप में लिखा जाता है | इसी कोड में ‘SORE’ को किस तरह से लिखा जाएगा |
(1) 2934
(2) 2594
(3) 2954
(4) 3954
(5) इनमें से कोई नहीं
प्र.2. SPORADIC शब्द में कितने जोड़े अक्षर (दोनों दिशा में आगे एवं पीछे से) है जिसके प्रत्येक जोड़े में अक्षरों के बीच उतने ही अक्षर है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में |
(1) एक भी नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) तीन से अधिक
प्र.3. किसी निश्चित कोड में TOWN को ‘POSV’ के रूप में तथा CARE को ‘BFBQ’ के रूप में लिखा जाता है| इसी कोड में BELT को किस तरह से लिखा जाएगा ?
(1) FUAK
(2) DSCM
(3) DSAK
(4) FUCM
(5) इनमें से कोई नहीं
प्र.4. संख्या 9 6 7 1 2 8 5 में कितने अक्षरों का स्थान नहीं बदलेगा यदि इस संख्या के अक्षरों को बढ़ते हुए क्रम में बायीं से दायीं की और लिखा जाएगा?
(1) एक भी नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) तीन से अधिक
प्र.5. अंग्रेजी के कितने सही अर्थ रखने वाले शब्द PROACTIVE शब्द से बनेंगे | किसी भी शब्द का अंत E से नहीं होना चाहिए | प्रत्येक शब्द का निर्माण बायीं और से दूसरी, चौथी, छठी तथा नौवीं अक्षरों से होनी चाहिए |
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार
(5) चार से अधिक
आईबीपीएस सीडब्ल्यूई लिपिकीय परीक्षा 2011 के सम्पूर्ण प्रश्नपत्र के लिए:
क्लिक करें...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation