आयुध निर्माणी अंबरनाथ (ओएफए) ने अर्धकुशल (समूह 'ग') के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मों की प्रारंभिक तिथि : रोजगार समाचार में इस भर्ती-विज्ञापन के प्रकाशित होने की तारीख से अगला सोमवार
• ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मों की अंतिम तिथि : विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन के भीतर
• ओएफए में पावती प्राप्त होने की अंतिम तिथि : विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के भीतर
पदों का ब्यौरा
पदों का नाम:
• इलेक्ट्रीशियन : 14 पद
• एग्जामिनर : 25 पद
• मशीनिस्ट : 89 पद
• मिलराइट : 21
पदों की कुल संख्या : 149 पद
आयु-सीमा
• अभ्यर्थियों की आयु अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 18 से 32 वर्ष, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 18 से 35 वर्ष और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 18 से 37 वर्ष.
• आयु-सीमा में और छूट सरकारी नियमों के अनुसार देय है.
शैक्षिक योग्यता
• अभ्यर्थियों को 10वीं या मैट्रिक पास अवश्य होना चाहिए.
• अभ्यर्थियों के पास एनसीवीटी द्वारा जारी राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी)/राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (एनटीसी) अवश्य होना चाहिए.
नोट
• इंजीनियरिंग में डिग्री और डिप्लोमा योग्यता के रूप में स्वीकार नहीं किए जाएँगे.
• एनसीवीटी द्वारा अक्तूबर 2013 में आयोजित एआईआईटी परीक्षा (एनएसी/एनटीसी प्रदान करने के लिए) में बैठने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन-शुल्क
• अभ्यर्थियों को "वरिष्ठ महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी अंबरनाथ (महाराष्ट्र)" के पक्ष में आहरित रेखांकित इंडियन पोस्टल ऑर्डर या रेखांकित बैंक-ड्राफ्ट के माध्यम से रु.50/- के आवेदन-शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है.
• एससी/एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीएच श्रेणियों के अभ्यर्थियों, ओएफए के भूतपूर्व ट्रेड शिक्षुओं और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन-शुल्क से छूट प्राप्त है.
वेतनमान : रु.5200-20200+ग्रेड वेतन रु.1800
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट (प्रैक्टिकल) के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• सभी पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए www.ofb.gov.in वेबसाइट पर "आयुध निर्माणी अंबरनाथ में भर्ती – अर्धकुशल ट्रेड्समैन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें" नामक लिंक के माध्यम से एम्प्लॉयमेंट न्यूज या रोजगार समाचार में इस भर्ती-विज्ञापन के प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिन के भीतर केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
• किसी अन्य तरीके से भेजे गए आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किए जाएँगे और सरसरी तौर अस्वीकृत कर दिए जाएँगे.
• आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी मूल डिमांड-ड्राफ्ट के साथ "___________पद के लिए आवेदन-पत्र" लिखे लिफाफे में रखकर वरिष्ठ महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी अंबरनाथ, जिले ठाणे (महाराष्ट्र) को विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के भीतर भेज दी जानी चाहिए.
विस्तृत अधिसूचना
आयुध निर्माणी अंबरनाथ द्वारा समूह 'ग' के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 2013
आयुध निर्माणी अंबरनाथ ने अर्धकुशल समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation