भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने देश भर के विभिन्न राज्य कार्यालयों में नियुक्ति हेतु 525 सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 30 मई 2013 से 20 जून 2013 तक किया जा सकता है. इच्छुक और योग्य पात्र अंतिम तिथि की जल्दबाजी से बचने के लिए शीघ्र आवेदन करें.
- आवेदन कर रहे प्रतिभागियों के पास अपना एक ईमेल खाता होना चाहिए जिसे इस भर्ती प्रक्रिया के परिणाम घोषित होने तक कार्यरत रखना चाहिए. भविष्य में प्रवेश पत्र/बुलावा पत्र/साक्षात्कार सूचनाओं से जुड़ी सभी जानकारियां इसी ईमेल खाते पर संप्रेषित की जाएंगी.
- ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व प्रतिभागियों को प्रारूप में स्वीकार्य आकार की उनकी फ़ोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रतियाँ अपने पास तैयार रखनी चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन पत्र करने के लिए सबसे पहले आरबीआई वेबसाइट www.rbi.org के होमपेज पर जाकर “सहायक पद के लिए भर्ती” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आवेदन पत्र में प्रतिभागियों को अनिवार्य क्षेत्र की अपनी सभी मूलभूत जानकारियां भरनी होंगी. उसके बाद उन्हें उचित आकर की अपनी फ़ोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी.
- आवेदन पत्र में सभी विवरण पूरी तरह भर और जांच लेने के बाद प्रतिभागियों को “जमा करें” बटन पर क्लिक करना होगा. विवरण जमा हो जाने के बाद एक कंप्यूटर जनित पंजीकरण संख्या और पासवर्ड स्क्रीन पर प्राप्त होगा. प्रतिभागी यह पंजीयन संख्या और पासवर्ड अपने पास लिख लें. इसका प्रयोग करके वह जमा किये गए विवरणों दुबारा खोल सकते हैं और जरुरत के अनुसार परिवर्तन भी कर सकते हैं. यह सुविधा केवल तीन बार ही उपलब्ध होगी. इसके बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं होगी. प्रतिभागियों को एक ईमेल और एसएमएस भी भेजा जाएगा जिसमें अनंतिम पंजीयन संख्या और पासवर्ड होगा. इस चरण पर पंजीयन अनंतिम है.
- इसके बाद प्रतिभागियों को भुगतान करने का विकल्प मिलेंगे.
ऑफलाइन भुगतान करने के लिए
अगर कोई भुगतान करने का ऑफलाइन विकल्प चुनता है तो उसे तुरंत कंप्यूटर जनित शुल्क भुगतान चालान का प्रिंट निकालना चाहिए. शुल्क भुगतान निम्न बैंकों की सीबीएस शाखाओं पर स्वीकार्य होगा - बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, भारतीय ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया. भुगतान तीन कार्यकारी दिनों के भीतर हो जाना चाहिए. चालान के द्वारा आपेक्षित आवेदन शुल्क का भुगतान करने पर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी. शुल्क जमा होने के दो कार्यकारी दिनों के बाद प्रतिभागियों को ईमेल/एसएमएस द्वारा पंजीकरण पुष्टि की सूचना मिल जाएगी. पंजीकरण पुष्टि की प्राप्ति के लिए कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि आपने सही मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी दिया है.
ऑनलाइन भुगतान के लिए
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान प्रणाली के साथ एकीकृत किया गया है जो निर्देशों का पालन करने पर प्रतिभागियों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करेगा. स्क्रीन पर मांगी गयी जानकारी देकर इंरनेट बैंकिंग के द्वारा केवल मास्टर/वीसा डेबिट या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके शुल्क का भुगतान किया जा सकता है. सफल लेन-देन पूर्ण होने पर एक ई-रसीद बनेगी, भविष्य में सन्दर्भ के लिए प्रतिभागी इसका प्रति निकाल लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation