इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. विकेट कीपर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने क्रिकेट विश्व कप 2011 के फाइनल में विकेट कीपर कप्तान कुमार संगकारा के नेतृत्व वाली श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से पराजित कर 28 वर्षों के बाद दूसरी बार आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2011 जीत लिया. क्रिकेट विश्व कप से संबंधित रिकार्ड व खिलाड़ी नीचे सूची में दिए गए हैं. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची 1 सूची 2
(रिकार्ड) (खिलाड़ी)
A. पूरी श्रृंखला में सर्वाधिक रन 1. सचिन तेंदुलकर
B. फाइनल का मैन ऑफ द मैच 2. युवराज सिंह
C. मैन ऑफ द सीरीज 3. तिलकरत्ने दिलशान
D. पूरी श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट 4. जहीर खान
5. महेंद्र सिंह धौनी
कूट :
A B C D
a) 3 5 2 4
b) 3 4 2 1
c) 1 2 5 4
d) 1 3 4 2
Answer: (a)
2. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने बाघों की गणना से सम्बन्धित रिपोर्ट बाघ गणना-2010 नई दिल्ली जारी किया. वर्ष 2006 में देश में कुल बाघों की संख्या 1411 थी. बाघ गणना-2010 की रिपोर्ट के तहत वर्ष 2010 में देश में औसत कुल _ _ _ _ बाघ हैं.
a. 1704
b. 1705
c. 1706
d. 1710
Answer: (c) 1706
3. पुलित्जर पुरस्कार विजेता और अमेरिकी लेखक जोसफ लेलीवेल्ड ने ग्रेट सोल महात्मा गांधी एंड हिज स्ट्रगल विद इंडिया नामक महात्मा गांधी की जीवनी लिखी. पुस्तक में महात्मा गांधी के बारे में कुछ आपत्तिजनक बातों के फलस्वरूप किस राज्य की सरकार ने सर्वप्रथम इस पर प्रतिबंध लगा दिया?
a) गुजरात
b) महाराष्ट्र
c) दिल्ली
d) बिहार
e) राजस्थान
Answer: (a) गुजरात
4. केंद्र सरकार ने जापान से आयात होने वाले खाद्य पदार्थों पर तीन महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया. 5 अप्रैल 2011 को यह निर्णय किस मंत्रालय द्वारा लिया गया?
a) विदेश मंत्रालय
b) स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय
c) वित्त मंत्रालय
d) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
Answer: (b) स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय
5. मई 2011 में मलेशिया में होने वाले सुल्तान अजलन शाह हॉकी कप के लिए किसे भारतीय हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया?
a) संदीप सिंह
b) सरदारा सिंह
c) विक्रम पिल्लै
d) तुषार खांडेकर
e) अर्जुन हलप्पा
Answer: (e) अर्जुन हलप्पा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation