यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 8 से 14 अक्टूबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित नवलकिशोर शर्मा का राजस्थान के जयपुर में 8 अक्टूबर 2012 को निधन हो गया. उनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नही है?
a. वह वर्ष 1985 में कांग्रेस पार्टी की सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री थे.
b. वर्ष 1998 से 2003 तक राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष थे.
c. वर्ष 2003 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नियुक्त हुए.
d. वह जुलाई 2004 से जुलाई 2009 तक गुजरात के राज्यपाल रहे.
Answer: (c) वर्ष 2003 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नियुक्त हुए.
2. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 11 कलाकारों को वर्ष 2011 के लिए संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप और 36 कलाकारों अकादमी पुरस्कार प्रदान किए. यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 9 अक्टूबर 2012 को दिए गए. संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप प्राप्त करने वाले समूह में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है?
a. भरतनाट्यम नर्तक पदमा सुब्रहमण्यम
b. मुकुंद लथ
c. जाकिर हुसैन
d. सरोद वादक अमजद अली खान
Answer: (c) जकिर हुसैन
3. असम में उत्तर कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद को स्वायत्तता देने के बारे में एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौता ज्ञापन पर केंद्र सरकार, असम सरकार और दीमा हलाम दाओगाह के दोनों गुटों के प्रतिनिधियों ने 9 अक्टूबर 2012 को हस्ताक्षर किए. समझौते में निम्नलिखित में से कौनसा प्रावधान नही है?
a. इस समझौते में क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास तेज करने के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था की गई है.
b. इस समझौते में छठी अनुसूची परिषदों से सम्बद्ध मामले निपटाने के लिए एक समिति गठित करने का प्रावधान.
c. उत्तर कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद का नाम बदलकर दीमा हसाओ स्वायत्त क्षेत्र परिषद करने का निर्णय.
d. इस परिषद को अगले पांच वर्ष (2012-17) में विशेष परियोजनाएं चलाने के लिए 500 करोड़ रूपए का विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय.
Answer: (d) इस परिषद को अगले पांच वर्ष (2012-17) में विशेष परियोजनाएं चलाने के लिए 500 करोड़ रूपए का विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय.
4. चीन की रिसर्च फर्म हुरून ने भारत के 100 सबसे धनी व्यक्तियों की सूची जारी की है. इसमें भारत का सबसे धनी व्यक्ति किसे बताया गया?
a. लक्ष्मी निवास मित्तल
b. अजीम प्रेमजी
c. सुनील मित्तल
d. मुकेश अंबानी
Answer: (d) मुकेश अंबानी
5. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 में भारत में बच्चों के खिलाफ अपराध में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई? यह रिपोर्ट अक्टूबर 2012 के दूसरे सप्ताह में जारी की गई. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 में बच्चों के खिलाफ अपराध में सबसे अधिक वृद्धि किस राज्य में हुई.
a. मध्य प्रदेश
b. दिल्ली
c. उत्तर प्रदेश
d. महाराष्ट्र
Answer: (c) उत्तर प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation