यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.जो विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. यह 14 से 20 क्विज जनवरी 2013 के मध्य के हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2012 हेतु 50 लोगों का जीवन रक्षा पदक के लिए 14 जनवरी 2013 को चयन किया. निम्नलिखित में से किसे सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक हेतु चुना गया?
a. विनीथा पीके
b. सी थनथूमा
c. राहुल केवट
d. रमेश कोम्पाल्ली बाबू
Answer: (a) विनीथा पीके
2. सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया कि महिलाओं के लिए ड्रेस कोड और मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने का खाप पंचायतों का आदेश गैरकानूनी है. दैहिक स्वतंत्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
a. अनुच्छेद 19
b. अनुच्छेद 21
c. अनुच्छेद 22
d. अनुच्छेद 15
Answer: (b) अनुच्छेद 21
3. केसी कौशिक को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल का पद सॉलिसिटर जनरल के अधीनस्थ और सॉलिसिटर जनरल का पद अटॉर्नी जनरल का अधीनस्थ होता है. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के अटॉर्नी जनरल का पद संवैधानिक पद है?
a. अनुच्छेद 76
b. अनुच्छेद 96
c. अनुच्छेद 75
d. अनुच्छेद 45
Answer: (a) अनुच्छेद 76
4. भारत की मूर्तिकार जसू शिल्पी का 14 जनवरी 2013 को अहमदाबाद में निधन हो गया. किसकी कांस्य की मूर्ति हेतु वर्ष 2005 में जसू शिल्पी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया?
a. महात्मा गांधी
b. सरदार वल्लभ भाई पटेल
c. रानी लक्ष्मीबाई
d. मार्टिन लूथर किंग जूनियर
Answer: (c) घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई
5. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में वर्ष 2011-2012 के लिए खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ाने में अनुकरणीय कार्य करने पर राज्यों को कृषि कर्मण पुरस्कार 15 जनवरी 2013 को प्रदान किए. कृषि कर्मण पुरस्कार को किस वर्ष में स्थापित किया गया?
a. वर्ष 1999-2000
b. वर्ष 2010-2011
c. वर्ष 1989-1990
d. वर्ष 1979-1980
Answer: (b) वर्ष 2010-2011
Comments
All Comments (0)
Join the conversation