यहां पर पांच क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 28 जनवरी से 3 फरवरी 2013 के मध्य भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह क्विज SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार द्वारा फिल्म विश्वरूपम पर लगाए गए प्रतिबंध को 29 जनवरी 2013 को हटा दिया. निम्नलिखित में से किस अभिनेता ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई?
a. कमल हासन
b. रजनीकांत
c. धनुष
d. प्रभुदेवा
Answer: (a) कमल हासन
2. केंद्र सरकार ने प्रसार भारती के संस्थागत ढांचे की समीक्षा हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन फरवरी 2013 में किया. निम्न में से किसे इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
a. आशा स्वरूप
b. बीके गैरोला
c. जितेन्द्र शंकर माथुर
d. सैम पित्रोदा
Answer: (d) सैम पित्रोदा
3. कथाकार मुंशी प्रेमचंद की स्मृति में दिया जाने वाले लमही सम्मान (2012) के लिए युवा कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ का चयन जनवरी 2013 के अंतिम सप्ताह में किया गया. निम्नलिखित में से चयन कर बताएं कि मुंशी प्रेमचंद का जन्म किस राज्य में हुआ था?
a. मध्य प्रदेश
b. हरियाणा
c. पंजाब
d. उत्तर प्रदेश
Answer: (d) उत्तर प्रदेश
4. केंद्र सरकार ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (गेल) को 1 फरवरी 2013 को महारत्न कंपनी का दर्जा दिया. इसी के साथ महारत्न का दर्जा प्राप्त कंपनियों की संख्या कितनी हो गई?
a. 5
b. 7
c. 10
d. 8
Answer: (b) 7
5. सी मंजुला ने किस राज्य के महिला आयोग के अध्यक्ष पद से 31 जनवरी 2013 को इस्तीफा दिया?
a. तमिलनाडु
b. आंध्र प्रदेश
c. मध्य प्रदेश
d. कर्नाटक
Answer: (d) कर्नाटक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation