यहां पर 30 जुलाई से 5 अगस्त 2012 के मध्य भारत से संबंधित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हें. जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. छात्र इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. इंडियन नेशनल आर्मी में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की सहयोगी कैप्टन लक्ष्मी सहगल का लंबी बीमारी के बाद उत्तरप्रदेश के कानुपर में 23 जुलाई 2012 को निधन हो गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं हैं?
a. पेशे से चिकित्सक कैप्टन लक्ष्मी सहगल का जन्म मद्रास में 1914 में हुआ था.
b. वर्ष 1998 में उन्हें पदम विभूषण से सम्मानित किया गया था.
c. वर्ष 2002 के राष्ट्रपति के चुनाव में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से हार गई थी.
d. कैप्टन लक्ष्मी सहगल ने लोकसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था.
Answer: (d) कैप्टन लक्ष्मी सहगल ने लोकसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था.
2. ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के साइट एंड साउंड पोल में दुनिया की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ 50 फिल्मों में किस भारतीय फिल्म को शामिल किया गया? यह सूची 2 अगस्त 2012 को जारी की गई.
a. पाथेर पांचाली
b. हरिश्चंद्र फैक्टरी
c. आलमआरा
d. शोले
Answer: (a) पाथेर पांचाली
3. सोलहवें गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन को कहां आयोजित करने का निर्णय लिया गया? इसे 30-31 अगस्त 2012 के मध्य आयोजित किया जाना है?
a. नई दिल्ली
b. तेहरान
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान
Answer: (b) तेहरान
4. एशियाई चुनाव अधिकारी संघ (एएईए) 2012 के कार्यकारी बोर्ड की बैठक नई दिल्ली में 30-31 जुलाई 2012 को आयोजित की गई. वर्ष 2013 में होने वाली कार्यकारी बोर्ड की बैठक की मेजबानी किसे सौंपी गई?
a. चीन गणराज्य
b. कजाकिस्तान
c. फिलीपींस
d. ताईवान
Answer: (c) फिलीपींस
5. पुस्तक मैमोरीज ऑफ ए प्रोफेसर एण्ड ए पार्लियामेंटेरियनः राजीव गांधी ईयर्स एण्ड बियोंड (Memoirs of a Professor and Parliamentarian by C P Thakur) के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
इसका विमोचन मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने 1 अगस्त 2012 को किया.
a. प्रो. सीपी ठाकुर
b. यशवंत सिन्हा
c. लालकृष्ण आडवानी
d. जयराम रमेश
Answer: (a) प्रो. सीपी ठाकुर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation