यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों के क्विज दिए गए हैं.यह क्विज 3-9 दिसंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.जो विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं.आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रंजीत सिन्हा निम्नलिखित से किस एजेंसी के 25वें निदेशक के पद का कार्यभार 3 दिसंबर 2012 को ग्रहण किया?
a. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)
b. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
c. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (a) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)
2. वैश्विक मानव संसाधन सलाहकार कंपनी मर्सर द्वारा विभिन्न शहरों पर किए गए वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार भारत के किस राज्य को श्रेष्ठ शहर का दर्जा दिया गया? यह जानकारी दिसंबर 2012 के पहले सप्ताह में दी गई.
a. दिल्ली
b. बेंगलूर
c. चेन्नई
d. पंजाब
Answer: (b) बेंगलूर
3. सर्वोच्च न्यायालय ने कावेरी जल विवाद मामले में कर्नाटक को 5 दिसंबर 2012 को निर्देश दिया कि वह कावेरी नदी से प्रतिदिन 10 हजार क्यूसेक पानी __________ को प्रदान करे. रिक्त स्थानों की पूर्ति निम्नलिखित विकल्पों में से चुनकर कीजिए.
a. पांडिचेरी
b. केरल
c. तमिलनाडु
d. निम्न में से तीनों
Answer: (c) तमिलनाडु
4. निम्नलिखित में से किसने 7 दिसंबर 2012 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की?
a. पृथ्वीराज चव्हाण
b. अजित पवार
c. शंकर नारायणन
d. राधाकृष्ण विखे पाटिल
Answer: (b) अजित पवार
5. केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम को प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए के करुणाकरण फाउन्डेशन पुरस्कार हेतु 9 दिसंबर 2012 को चयनित किया गया. यह पुरस्कार कांग्रेस नेता के करुणाकरण की स्मृति में दिया जाता है, के करुणाकरण किस राज्य के मुख्यमंत्री थे?
a. तमिल नाडु
b. केरल
c. आंध्र प्रदेश
d. कर्नाटक
Answer: (b) केरल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation