यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 18 से 24 फरवरी 2013 के मध्य भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित हैं. यह क्विज SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसका उपयोग अपनी परीक्षाओं की तैयारी में कर सकते हैं.
1. मुंबई के यशराज फिल्म स्टूडियो में 17 फरवरी 2013 को आयोजित स्टार गिल्ड अवार्ड्स-2013 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म ने जीता?
a. विकी डोनर
b. अग्निपथ
c. बर्फी
d. कहानी
Answer: (c) बर्फी
2. निम्नलिखित में से किसे शांति, निशस्त्रीकरण और विकास हेतु वर्ष 2011 का इंदिरा गांधी पुरस्कार 18 फरवरी 2013 को प्रदान किया गया?
a. एलेन जॉनसन सरलीफ
b. गुलजार
c. इला रमेश भट्ट
d. जावेद अख्तर
Answer: (c) इला रमेश भट्ट
3. हिन्दी के आलोचक व कवि _____________ को साहित्य अकादमी का अध्यक्ष 18 फरवरी 2013 को निर्वाचित किया गया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. सूर्य प्रसाद दीक्षित
b. चंद्रशेखर कंबर
c. डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
d. सुनील दीक्षित
Answer: (c) डॉ विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
4. टीएस विजयन (TS Vijayan) को बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) का अध्यक्ष 21 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया. बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
a. नई दिल्ली
b. मध्य प्रदेश
c. आंध्र प्रदेश
d. उत्तर प्रदेश
Answer: (c) आंध्र प्रदेश
5. 20 _________ की प्राप्ति के लिए भारतीय सेना और हिंदुस्तान एयरोनोटिकल लिमिटेड के मध्य 300 करोड़ रुपए के समझौते पर 21 फरवरी 2013 को हस्ताक्षर किया गया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. चीता हेलीकाप्टरों
b. चीतल हेलीकाप्टरों
c. चेतक हेलीकाप्टरों
d. एलयूएच हेलीकाप्टरों
Answer: (b) चीतल हेलीकाप्टरों
Comments
All Comments (0)
Join the conversation