इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. 31 जुलाई 2011 को सेवानिवृत हो रहे एयर चीफ मार्शल पीवी नाईक के स्थान पर भारतीय वायु सेना का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
a. एयर मार्शल एनएके ब्राउन
b. एयर मार्शल पीके दत्ता
c. एयर मार्शल निखिल कुमार
d. एयर मार्शल शिव सहाय
Answer: (a) एयर मार्शल एनएके ब्राउन
2. दिल्ली की एक अदालत ने द्रमुक सांसद एवं करुणानिधि की पुत्री कनिमोझी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने और तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया. अदालत ने यह आदेश 20 मई 2011 को दिया. कनिमोझी पर लगे आरोप का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
a. 2जी स्पेक्ट्रम मामले
b. कामनवेल्थ गेम से
c. मुंबई कांड के आरोपियों को मदद पहुंचाने से
d. कर चोरी से
Answer: (a) 2जी स्पेक्ट्रम मामले
3. वर्ष 2008 का मूर्तिदेवी पुरस्कार निम्नलिखित में किसे प्रदान किया गया? यह पुरस्कार उप राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन में 16 मई 2011 को दिया गया.
a. प्रो.रघुवंश
b. कैलाश बधवार
c. टीएन चतुर्वेदी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (a) प्रो.रघुवंश
4. हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाली लंदन स्थित संस्था कथा यूके का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? संस्था के महासचिव ने इसकी जानकारी 16 मई 2011 को दी.
a. केदार नाथ सिंह
b. कैलाश
c. यूडी धर
d. प्रो रघुवंश
Answer: (b) कैलाश बधवार
5. पूर्व रेल मंत्री व तृण मूल कांग्रेस (त्तृमूकां) प्रमुख 56 वर्षीय ममता बनर्जी ने 20 मई 2011 को प.बंगाल की महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. प.बंगाल की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का श्रेय निम्नलिखितमें से किसे प्राप्त हुआ.
a. सुचेता कृपलानी
b. ममता बनर्जी
c. सैयद अनवर तैमूर
d. नंदिनी सत्पथी
Answer: (b) ममता बनर्जी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation