यहां पर भारत के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 3 से 9 सितंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. कथाकार शेखर जोशी को श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान के लिए सितंबर 2012 के पहले सप्ताह में चयनित किया गया. इस सम्मान के लिए कितनी राशि प्रदान की जाती है?
a. 5 लाख 51 हजार रुपए
b. 5 लाख रुपए
c. 1 लाख रुपए
d. कोई राशि नहीं
Answer: (a) 5 लाख 51 हजार रुपए
2. बांग्ला लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता सैयद मुस्तफा सिराज का कोलकाता में 4 सितंबर 2012 को निधन हो गया. सैयद मुस्तफा सिराज को किस वर्ष उनके उपन्यास अलीक मानुष के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
a. वर्ष 2011
b. वर्ष 1999
c. वर्ष 1994
d. वर्ष 2008
Answer: (c) वर्ष 1994
3. भारत के किस राज्य में सरकारी सेवाओं में पदोन्नति में आरक्षण को 5 सितंबर 2012 को समाप्त कर दिया?
a. उत्तर प्रदेश
b. उत्तराखंड
c. हिमाचल प्रदेश
d. पंजाब
Answer: (b) उत्तराखंड
4. अनिल बोर्डिया का दिल का दौरा पडने से जयपुर में 2 सितंबर 2012 को निधन हो गया. निम्नलिखितमें से वह क्या थे?
a. शिक्षा शास्त्री
b. समाजसेवी
c. खेल प्रशिक्षक
d. व्यावसायिक सलाहकार
Answer: (a) शिक्षा शास्त्री
5. डॉ वर्गीज कुरियन का 9 सितंबर 2012 को निधन हो गया. उनके संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नही है?
a. भारत में श्वेत क्रांति के जनक थे.
b. वर्ष 1965 में वर्गीज कुरियन को रैमन मैग्सैसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
c. इनके नेतृत्व में ऑपरेशन फ्लड प्रारम्भ किया गया.
d. इनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था.
Answer: (d) इनका जन्म तमिलनाडु में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation